ग्रेटर नोएडा के दादरी में सम्राट मिहिर भोज (Emperor Mihir Bhoj) की प्रतिमा पर गुर्जर शब्द को लेकर शुरू हुआ विवाद अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है। सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा पर लगे शिलापट्ट से गुर्जर शब्द हटाने के विरोध में शनिवार को परी चौक स्थित गुर्जर शोध संस्थान में राष्ट्रीय गुर्जर स्वाभिमान समिति की बैठक हुई। बैठक में गुर्जर समाज का स्वाभिमान बचाने के लिए एकजुट होने का आह्वान किया गया। इस मौके पर पांच प्रस्ताव पास किए गए। बैठक में सर्वसम्मति से सरकार के माफी मांगने तक आंदोलन जारी रखने का ऐलान किया गया।
इसके लिए हर प्रदेश, जिले व ग्राम स्तर पर 100 सदस्यों की कमेटी गठित की जाएगी। यह भी कहा गया कि यदि मामला जल्द नहीं सुलझा तो आंदोलन को तेज करने के लिए दिल्ली में महापंचायत का ऐलान किया जाएगा। दादरी स्थित मिहिर भोज कॉलेज के परिसर में 22 सितंबर को सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा का अनावरण प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया था। प्रतिमा के शिलापट्ट से गुर्जर शब्द हटा दिया गया, जिसके बाद से गुर्जर समाज के लोगों में रोष व्याप्त है।
इसी के चलते शनिवार को समिति की एक बैठक हुई। इसमें सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राज कुमार भाटी ने कहा कि यह किसी राजनीतिक दल की लड़ाई नहीं है। समाज के स्वाभिमान की लड़ाई है। अखिल भारतीय गुर्जर परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एडवोकेट रविन्द्र भाटी का कहना है कि गुर्जर शब्द पर रंग लगाने वालों के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज होनी चाहिए।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 22 सितंबर को दादरी के मिहिर भोज पीजी कॉलेज में सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा के अनावरण के दौरान शिलापट्ट से गुर्जर शब्द हटाने को लेकर गुर्जर समाज के लोग विरोध में उतर आए थे।
दादरी के मिहिर भोज पीजी कॉलेज में सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा के अनावरण को लेकर गुर्जर और राजपूत (क्षत्रिय) समाज आमने-सामने थे। हालांकि, मुख्यमंत्री के दौरे से पहले दोनों समुदाय के प्रतिनिधियों ने एक मंच पर आकर विवाद खत्म कर दिया था। इसके बाद प्रतिमा अनावरण के लिए लगने वाले शिलापट्ट पर गुर्जर शब्द को लेकर राजनीति शुरू हो गई।
मुख्यमंत्री योगी के जाने के बाद लोगों की भीड़ शिलापट्ट से गुर्जर शब्द हटा देखकर भड़क गई। आक्रोशित भीड़ ने जमकर हंगामा किया और दादरी विधायक तेजपाल नागर के खिलाफ नारेबाजी की। गुर्जर समुदाय के लोगों ने गुर्जर शब्द हटाने के विरोध में रविवार को महापंचायत का ऐलान किया था।