दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में कमी लगातार जारी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 33 नए मामले सामने आए और 58 लोग रिकवर हुए हैं। राजधानी में आज संक्रमण दर 0.05 प्रतिशत रही। हालांकि, आज एक मरीज की मौत हो गई।
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, राजधानी में रविवार को 47,870 आरटी-पीसीआर टेस्ट और 20,492 रैपिड एंटीजन टेस्ट समेत कुल 68,632 कोविड टेस्ट किए गए थे।
दिल्ली में आज 33 नए मामले सामने आने के बाद अब तक संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 14,38,933 हो गए हैं, जिनमें से 14,13,462 मरीज कोरोना मुक्त हो चुके हैं। इसी के साथ दिल्ली में संक्रमण के कारण जान गंवाने वालों की संख्या अब 25,088 हो गई है।
हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 383 रह गई है। इसमें से 110 मरीज घर पर ही रहकर अपना इलाज करवा रहे हैं। वहीं, कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए बनाए गए कंटेनमेंट जोन की संख्या आज 97 पर पहुंच गई है।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक पिछले महीने संक्रमण के कारण पांच लोगों की मौत हुई। इनमें से सात सितंबर, 16 सितंबर और 17 सितंबर को एक-एक मरीज की मौत हुई, वहीं 28 सितंबर को दो मरीजों की मौत के मामले आए। दिल्ली में संक्रमण से अब तक 25,088 लोगों की मौत हुई है।