उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह तेज रफ्तार एक ट्रक ने श्रद्धालुओं से भरे ऑटो (तिपहिया वाहन) में टक्कर मार दी, जिससे उसमें सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गयी और अन्य नौ श्रद्धालु घायल हो गए। पुलिस ने इसकी जानकारी दी । जिले के सुमेरपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि शनिवार सुबह नारायनपुर गांव के नजदीक कबरई से गिट्टी भरकर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने श्रद्धालुओं से भरे ऑटो (तिपहिया वाहन) में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ऑटो सवार महिला गेंदारानी (50) की मौके पर मौत हो गयी और अन्य नौ श्रद्धालु घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि सभी श्रद्धालु कुरारा थाना क्षेत्र के खरहेटा गांव के रहने वाले हैं और ऑटो में सवार होकर बांदा जिले के जसपुरा थाना क्षेत्र के झंझरी पूरवा गांव के बरमबाबा देवस्थान दर्शन करने जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। एसएचओ ने बताया कि मृत महिला गेंदारानी के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर सभी घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सिंह ने बताया कि हादसे के बाद चालक ट्रक सहित भाग गया है, जिसकी तलाश की जा रही है।