कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन जारी है। शुक्रवार को किसान झज्जर और अंबाला में जमा थे। यहां पुलिस पर आरोप हैं कि उन्होंने पुलिस पर वाटर कैनन का इस्तेमाल किया। बताया जा रहा है कि यहां बीजेप और जेजेपी नेता एक कार्यक्रम में जमा हुए थे और किसान इस कार्यक्रम का विरोध कर रहे थे। बताया जा रहा है कि झज्जर में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। यहां प्रदर्शनकारी बैरिकेड को तोड़कर आगे निकल गए। यहां एक सरकारी कॉलेज में इस इवेंट का आयोजु हुआ था।
पुलिस का कहना है कि कार्यक्रम स्थल पर प्रदर्शनकारी जमा हो गये थे जिन्हें तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछार किया गया। इस दौरान प्रदर्शनकारी बैरिकेड को तोड़ कर उस पार चले गये। झज्जर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और डिप्टी कमिशनर भी कानून-व्यवस्था का जायजा लेने के लिए मौके पर पहुंचे थे। इधर अंबाला में भी पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया। पुलिस ने यहां प्रदर्शनकारी किसानों को तितर-बितर करने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया है।
बताया जा रहा है कि किसानों को जानकारी थी कि बीजेपी प्रमुख ओपी धनखड़ और अंबाला के सांसद आर एल कटारिया एक बैठक के लिए यहां आने वाले हैं। इसके बाद किसानों का जुटना शुरू हो गया। इसके बाद किसान बीच सड़क पर बैठ गये और रास्ते को जाम कर दिया। पुलिस का कहना है कि उन्होंने वाटर कैनन का इस्तेमाल उन किसानों पर किया जिन्होंने रास्ते को जाम किया था।