हरियाणा में सिरसा के कस्बा ऐलनाबाद में दो युवकों ने सड़क पर जा रही सगी बहनों पर तेजाब फेंक दिया जिससे एक महिला गंभीर रूप से झुलस गई। पीड़िता को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ऐलनाबाद के थानाधिकारी राधेश्याम ने बताया कि पड़ोसी राज्य राजस्थान के श्री गंगानगर जिले के कस्बा सादुलशहर की दो बहनें शुक्रवार को ऐलनाबाद में अपने मुंह बोले भाई भरत सोनी के पास आई थीं की दो युवकों ने अचानक उन पर एसिड अटैक कर दिया जिससे सुमन नामक महिला झुलस गई, जबकि उसकी बहन सोनू बाल-बाल बच गई। आरोपी युवक घटना को अंजाम देकर फरार हो गए।
उन्होंने बताया कि घायल महिला की बहन सोनू के बयान के आधार पर सिरसा के बंटी नामक युवक और एक अन्य के खिलाफ आईपीसी की धारा 336 ए के तहत मामला दर्ज कर लिया है। दूसरा आरोपी ऐलनाबाद का रहने वाला बताया जा रहा है।
घायल युवती की बहन सोनू ने घटनाक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि सुबह वह अपनी बहन के साथ सादुलशहर से ऐलनाबाद पहुंची। वे दोनों वार्ड नंबर 6 स्थित घर में जा रही थी कि बिजली घर के पास बंटी सैनी और भरत सोनी ने उन पर तेजाब फेंक दिया, जिससे उसकी बड़ी बहन के शरीर का काफी हिस्सा झुलस गया। उसे राहगीरों की मदद से तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया। इसके बाद घटना की सूचना पुलिव और रिश्तेदारों को दी।
सोनू का कहना है कि उसकी बहन के पति की मौत हो चुकी है। बहन के तीन बच्चे हैं। आरोप है कि बंटी सैनी उसकी बहन से फोन पर बातचीत करता था।
सूत्रों से पता चला है कि ये घटना परिवार के आसपी विवाद को लेकर हुई। ऐलनाबाद निवासी भरत सोनी का पीड़िता के परिवार से विवाद चल रहा है, इसलिए उसने अपने दोस्त बंटी सैनी को अपने साथ लेकर इस घटना को अंजाम दिया। सोनू का आरोप है कि बंटी सैनी के हाथ में ही तेजाब था और उसने ही तेजाब फेंका है।