लालगंज-फतेहपुर मार्ग पर सरेनी थाने की गेगासों पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर स्थित राज ढाबा के पास एक तेज रफ्तार स्कार्पियों ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में एक ही बाइक पर सवार मां-बेटे समेत तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल एक महिला की लालगंज सीएचसी में मौत हो गई। पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया और स्कार्पियों को थाने ले गई। घटना की खबर मिलते ही रोते-बिलखते परिजन मौके पर पहुंच गए।
फतेहपुर जनपद के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के असनी गांव के रहने वाले 30 वर्षीय दिनेश कुमार अपनी मां गोल्ली, 13 वर्ष गुज्जो देवी व सीता के साथ एक ही बाइक संख्या यूपी 71 एसी/ 4783 में सवार होकर लालगंज कोतवाली क्षेत्र के चिलौला गांव में स्थित एक धार्मिक स्थल पर पूजा अर्चन करने के लिए आए थे। धार्मिक स्थल से वापस लौटते समय हाईवे पर गेगासों पुलिस चौकी के पास फतेहपुर की ओर से आ रही स्कार्पियों संख्या यूपी 71 एके/ 1907 ने बाइक सवार को सामने से टक्कर मार दी।
इससे बाइक सवार स्कार्पियों के अगले हिस्से में बाइक समेत फंसकर सड़क पर घसीटते हुए काफी दूर तक चले गए। हादसे में मौके पर ही दिनेश, गोल्ली और गुज्जो की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल सीता की लालगंज सीएचसी में मौत हो गई। इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह ने बताया कि हादसे में मरने वाले चारो लोगों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और स्कार्पियों को कब्जे में ले लिया गया है। उन्होंने बताया कि तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा।