बेटी के लिए अच्छा लड़का तलाशने वाले एक परिवार को गाजियाबाद के व्यक्ति ने फेक प्रोफाइल से शादी का झांसा देकर ठग लिया। युवक ने शादी करने के बहाने युवती से दोस्ती बढ़ाई। इसके बाद नेट बैंकिंग के माध्यम से दो बार में 50 हजार रुपए में ट्रांसफर कर लिए। मामला साइबर पुलिस के पास पहुंचा तो टीम ने गाजियाबाद के युवक की गिरफ्तारी की।
कई मैट्रिमोनियल साइट्स पर बनाई है फेक प्रोफाइल
गाजियाबाद का देवेंद्र कुमार सिन्हा 12वीं पास है। वह यहां प्रॉपर्टी ब्रोकर का काम करता है। उसने अच्छे परिवारों की लड़कियों को प्रभावित करने लिए अलग-अलग मैट्रिमोनियल साइट्स पर फेक प्रोफाइल बना रखी है। इसमें उसने खुद को अच्छी सैलरी और पोस्ट वाला इंप्लॉयी बताया है। उसने अपनी प्रोफाइल में बताया है कि वह एचडीएफसी बैंक के एचआर सेक्शन में जॉब करता है। वह इस प्रोफाइल के सहारे पैसे वाले घरों की बेटियों के रिश्ते को तलाशकर उनके साथ ठगी करता था।
शिकायत के बाद साइबर क्राइम ब्रांच ने उठाया कदम
देवेंद्र भोपाल पुलिस की साइबर शाखा के हत्थे तब चढ़ गया जब डीएन खरे की बेटी से रिश्ते के लिए ठगी की। डीएन खरे और उनकी पत्नी सरिता ने भोपाल की साइबर पुलिस में शिकायत की थी कि एक मैट्रीमोनियल साइट के सहारे उनकी बेटी से एक लड़के ने दोस्ती करके 35 हजार और 15 हजार रुपए बैंक से ट्रांसफर करा लिए हैं। उन्होंने आशंका जताई कि वह व्यक्ति फर्जी जान पड़ता है। पुलिस ने जब बैंकिंग ट्राजेक्शन और मोबाइल रिकॉर्ड से जांच की तो देवेंद्र कुमार सिन्हा तक पहुंच गई जिसने फर्जी नाम अभिषेक शर्मा से मेट्रोमोनियल साइट पर अपना प्रोफाइल डाल रखा है।