रात्रि गश्ती पर निकले रजौन पुलिस वाहन को सोमवार अलसुबह करीब 3:30 बजे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में होमगार्ड सज्जो प्रसाद यादव (52) की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरा होमगार्ड जवान श्यामसुंदर साह बुरी तरह जख्मी हो गए। उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना में पुलिस वाहन के परखच्चे उड़ गए, जबकि ट्रक चालक भागने में सफल रहा। सज्जो बौंसी थाना क्षेत्र के बभनगामा गांव के रहनेवाले थे। जबकि श्यामसुंदर साह जगदीशपुर गंगटी के रहनेवाले हैं।
घटना भागलपुर-हंसडीहा मार्ग स्थित रजौन थाना क्षेत्र के राजावर मोड़ के समीप तब घटी, जब रजौन पुलिस सड़क किनारे वाहन खड़ा कर वहीं पास में खड़ी थी। इसी दौरान भागलपुर की ओर से आ रहे ट्रक ने पुलिस वाहन को टक्कर मारते हुए बगल में खड़े होमगार्ड जवान सज्जो प्रसाद यादव को बुरी तरह कुचल दिया। घटना के बाद ट्रक चालक बौंसी की ओर भाग निकला। पुलिस वाहन पर एएसआई संतोष ठाकुर के अलावा होमगार्ड जवान अरविंद यादव, श्यामसुंदर साह, सज्जो यादव व चौकीदार दिलीप पासवान भी थे। रजौन पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया है। एएसआई संतोष ठाकुर के बयान पर अज्ञात ट्रक चालक पर केस दर्ज किया गया है।
इधर घटना की सूचना मिलते ही सज्जो के परिजन रजौन थाना पहुंच गए। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। बताया गया कि होमगार्ड जवान सज्जो के पुत्र निरंजन यादव व सिकंदर कुमार यादव अभी बेरोजगार हैं। पत्नी पारू देवी थाना परिसर में ही दहाड़ मारकर रो रही थी। एसडीपीओ दिनंश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि ट्रक चालक की पहचान की जा रही है। मामले में सरकारी प्रावधान के अनुसार परिजनों सरकारी सहायता उपलब्ध करायी जाएगी।