सोनपुर थाना अंतर्गत हरिहरनाथ ओपी क्षेत्र के रेल परिसर स्थित रेलवे क्वार्टर में महिला रेलकर्मी सुनैना की हत्या कांड का पुलिस में खुलासा कर दिया। सोनपुर के अपर पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार ने बताया कि महिला रेलकर्मी की हत्या मामले में उसके कथित प्रेमी को गिरफ्तार किया गया है। वह सोनपुर थाना क्षेत्र के राहर जिला के रहने वाला और रेलवे में संविदा पर डाटा ऑपरेटर का काम करता था, जिसका नाम धीरज कुमार उर्फ सुमित कुमार उर्फ चुन्नू बताया जाता है।
जानकारी के अनुसार धीरज वर्ष 2019 से ही महिला के साथ में रहता था और महिला ने उसे वैगनआर गाड़ी भी खरीद कर दी थी। पुलिस ने महिला का लॉकेट बरामद किया है। इस हत्याकांड में आसपास के चार लोग शामिल थे। महिला का पहले तकिया से मुंह दबाया और फिर गला घोट दिया। पुलिस ने कड़ी पूछताछ की। उसके बाद उसने हत्या का राज खोला।
हरिहरनाथ ओपी प्रभारी विभा कुमारी ने बताया कि हत्या के बाद चुन्नू मोबाइल बंद कर वाराणसी फरार हो गया था। एसपी संतोष कुमार ने इस घटना को काफी गंभीरता से लिया था। मालूम हो कि महिला सोनपुर मे कैरेज एंड वैगन विभाग में कार्यरत थी। हत्या की सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई थी। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार महिला अपने क्वार्टर में अकेले रहती थी और उसकी हत्या कर क्वार्टर बंद कर दिया था। भतीजा अभय कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की थी।