बिहार के समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र में रंगदारी नहीं देने पर बदमाशों ने किराना व्यवसायी की रविवार सुबह गोलियों से छलनी कर दिया। घटना उदाहाट के समीप रविवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे के आसपास की है। उस समय किराना व्यवसायी अपनी दुकान पर ही थे। इसी दौरान बाइक सवार तीन बदमाशों ने किराना व्यवसायी चंद्र भूषण प्रसाद (60) की दुकान में घुसकर गोलियों से भून डाला।
पांच गोली लगने से गंभीर रूप से जख्मी व्यवसायी चंद्रभूषण प्रसाद को तत्काल मुसरीघरारी स्थित एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया। जहां से उन्हें चिंताजनक स्थिति में समस्तीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया, लेकिन सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक की व्यवायी उदा हाट के ही निवासी थे। सूत्रों के अनुसार बदमाशों ने व्यवसायी से फोन पर पांच लाख रुपए रंगदारी मांगी थी और नहीं देने पर जान मारने की धमकी दी थी। व्यवसायी ने तीन सिंतबर को ही मुसरीघरारी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी। लेकिन पुलिस की शिथिलता के कारण व्यवसायी को बदमाशों ने मौत के घाट उतार दिया।
सड़क जाम कर किया बवाल
घटना से आक्रोशित लोगों ने घटनास्थल के निकट एनएच-322 सड़क व मुसरीघरारी चौराहे पर टायर जलाकर जाम कर दिया। लोगों ने पुलिस के विरोध में नारेबाजी की। इसके बाद व्यवसायी के शव के साथ चौराहे को जाम कर यातायात पूरी तरह ठप कर दिया। बताया जाता है कि रोज की भांति रविवार की सुबह व्यवसायी चंद्रभूषण प्रसाद अपनी दुकान पर बैठे थे। सुबह करीब साढ़े10 बजे एक बाइक पर सवार तीन नकाबपोश बदमाश वहां आ धमके। इनमें से एक दुकान के अंदर घुस गया और व्यवसायी को ताबड़तोड़ पांच गोलियां दाग दीं। व्यवसायी के सिर, बांह एवं छाती में गोली लगी। इसके बाद सभी बदमाश हथियार लहराते हुए दक्षिण दिशा की ओर भाग निकले।
पुलिस से हुई झड़प, चटकायी लाठियां
घटना की सूचना पर कई थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गयी और लोगों को समझाने का प्रयास किया। इस दौरान पुलिस से लोगों की झड़प भी हो गयी। जिसके बाद पुलिस ने भीड़ पर लाठियां भी चटकायी। हालांकि काफी मशक्कत के बाद डीएसपी के आश्वासन पर लगभग पांच घंटे बाद यातायात सेवा बहाल किया गया।
घटना की हर बिंदु पर जांच की जा रही है। रंगदारी मांगने वाले मामले को भी देखा जा रहा है। परिजनों ने अभी लिखित आवेदन नहीं दिया है। शीघ्र ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
– मो. एसएच फखरी, सदर डीएसपी, समस्तीपुर।