मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसे में तीन मजदूरों की जान चली गई। यह तीनों अंडरग्राउंड सीवेज टैंक की मरम्मत कर रहे थे। सिंगरौली के एसपी वीरेंद्र कुमार सिंह के मुताबिक हादसा वैधान क्षेत्र के कचनी गांव में हुआ।
शुरुआती रिपोर्टों में बताया गया है कि मजदूर कन्हैयालाल यादव और इंद्रभान सिंह टैंक में उतरे थे। टैंक में उतरते ही दोनों बेहोश हो गए। आरोप है कि इसके बाद उन्हें काम पर रखने वाले प्राइवेट ठेकेदार ने एक अन्य मजदूर नागेंद्र रजक को उनकी हालत देखने के लिए टैंक में उतरने पर बाध्य किया। लेकिन अंदर जाते ही नागेंद्र भी अपनी जान गंवा बैठा।
जब काफी देर तक अंदर कोई हलचल नहीं हुई तो पुलिस को बुलाया गया। इसके बाद तीनों को बाहर निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में तीनों को मृत घोषित कर दिया गया। मरने वाले तीनों व्यक्तियों की उम्र 24 से 30 साल के बीच थी। एसपी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि तीनों के मरने की वजह जहरीली गैस है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। वहीं उन्हें काम पर रखने वाले ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।