बिहार पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान जारी है। शाम को पांच बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं। पहले चरण में 10 जिलों के 12 प्रखंडों में मतदान हो रहा है। मतदान को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने के लिए भारी संख्या में पुलिसबलों की तैनाती की गई है।
लोगों में मतदान को लेकर काफी उत्साह नजर रहा है। सुबह से ही वोटर लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि कहीं पर ईवीएम या बायोमेट्रिक की वजह से मतदान देरी से शुरू हुआ। मतदान केंद्र पर आने वाले मतदाताओं के लिए मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना आवश्यक है। जो व्यक्ति बिना मास्क के मतदान केंद्र आएगा उससे 50 रुपए का जुर्माना वसूला जाएगा।
11 बजे तक काको में हुआ 17.46% मतदान
जहानाबाद जिले के काको प्रखंड में सुबह 11 बजे तक 17.46% मतदान हुआ। इसमें 17.10% पुरुषों ने तो 17.86% महिलाओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
गोलीबारी के पांच आरोपी गिरफ्तार
औरंगाबाद में गोलीबारी करने के पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनमें मुखिया प्रत्याशी के पति पंकज यादव मुख्य आरोपी हैं। उनपर हंगामा करने और बूथ लूटने का आरोप है। इसके अलावा वार्ड सदस्य प्रत्याशी इस्तेखार शाह, अरुण पासवान- पहरमा, मो मुनाजिर- बिसैनी और सुनील शर्मा- बिसैनी भी आरोपी हैं।
9 बजे तक काको प्रखंड में हुआ 4.83% मतदान
जहानाबाद जिले के काको प्रखंड में सुबह 9 बजे तक 4.83% मतदान हुआ। यहां अबतक 4.91% पुरुषों ने तो 4.75% महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।
बिसैनी गांव में मतदान के दौरान बवाल, मतदान बंद
औरंगाबाद जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बिसैनी गांव में मतदान के दौरान बवाल हो गया। यहां पथराव के साथ ही गोली चली जिसके कारण मतदान बंद हो गया है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है। ईंट लगने की वजह से कई लोग घायल हो गए हैं।
ईवीएम में खराबी की वजह से बाधित रहा मतदान
भभुआ जिले के कुदरा प्रखंड की घटाव पंचायत की बूथ संख्या 113 पर ईवीएम डेढ़ घंटे तक बंद रही। वहीं बूथ संख्या 114 पर सुबह 7 बजे से 9:20 तक ईवीएम मशीन खराब रही। जिसके कारण मतदान बाधित रहा।
शांतिपूर्ण तरीके से जारी है मतदान
पहले चरण के लिए औरंगाबाद के सदर प्रखंड में चुनाव जारी है। स्वच्छ, पारदर्शी और शांतिपूर्ण तरीके से मतदान को संपन्न कराने के लिए भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है। अधिकारी बूथों का भ्रमण कर रहे हैं। क्षेत्र के फेसर पंचायत, पोखराहा पंचायत, इब्राहिमपुर आदि पंचायतों में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो रहा है।
शेखपूरवा मतदान केंद्र पर 1 घंटे खराब रही ईवीएम
कैमूर के शेखपूरवा मतदान केंद्र पर ईवीएम एक घंटे तक खराब रही। इसकी वजह से लाइन में खड़े मतदाताओं को लंबा इंतजार करना पड़ा।
संझौली प्रखंड में बायोमेट्रिक की वजह से रुका मतदान
रोहतास जिले के दावथ प्रखंड में सुबह सात बजे से ही मतदाताओं की लंबी लाइन लगी हुई है। वहीं संझौली प्रखंड के अंतर्गत चैता बहोरी बूथ संख्या 12 एवं 13 में बायोमेट्रिक में आई खामी के कारण मतदान रुक गया।
गोविंदपुर में ईवीएम और बायोमेट्रिक में गड़बड़ी से देरी से शुरू हुआ मतदान
गोविंदपुर प्रखंड में कई जगह ईवीएम या बायोमेट्रिक में गड़बड़ी के कारण मतदान देरी से शुरू हुआ। इस प्रखंड के सबसे दुर्गम, दूरस्थ एवं नक्सल प्रभावित मतदान केंद्र सरकंडा में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान जारी है। मतदान केंद्र पर भारी संख्या में पुलिसबल तैनात हैं।
बेलाडीह पंचायत में 7:40 पर पड़ा पहला वोट
मुंगेर जिले के तारापुर के बेलाडीह पंचायत के मध्य विद्यालय माधोडीह, गनैली के मतदान केंद्र संख्या 128 और 129 पर सुबह 7:40 पर पहला वोट पड़ा। बायोमेट्रिक में गड़बड़ी की वजह से मतदान देरी से शुरू हुआ। यहां वोट डालने के लिए लोगों की लाइन सुबह 6 बजे से ही लग गई थी।
एक घंटे बाद भी नहीं शुरू हुआ मतदान
कैमूर जिले की सलथुआ पंचायत के मतदान केंद्र संख्या 6 पर ईवीएम खराब होने के कारण एक घंटे बाद भी मतदान शुरू नहीं हो पाया है।
लाइन में खड़े लोग
गया के बेलागंज में पहले चरण की वोटिंग के लिए लाइन में खड़े लोग।
कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू
जहानाबाद के काको और अरवल के बंशी प्रखंड में कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया है।
नारायणपुर के बूथ नंबर 159 पर अभी नहीं शुरू हुई वोटिंग
सिकंदरा के नारायणपुर के बूथ नंबर 159 पर अभी वोटिंग शुरू नहीं हुई है। यहां ईवीएम खराब होने की सूचना है।
धोरैया प्रखंड की 20 पंचायतों में मतदान शुरू
बांका जिले के धोरैया प्रखंड की कुल 20 पंचायतों के मतदान शुरू हो गए हैं। ईवीएम में तकनीकी खामी के कारण कुछ बूथों पर मतदान अभी शुरू नहीं हो पाया है। मतदान शुरू कराने के लिए कंट्रोल रूम से सभी मतदान केंद्रों पर मॉनिटरिंग की जा रही है। वहीं लोगों में मतदान को लेकर उत्साह साफ तौर पर देखा जा रहा है। शुरुआती दौर में ही कई बूथों पर लोगों की लंबी लाइन लगी हुई है।
पदाधिकारी बन सिपाही चुनाव में निभाएंगे जिम्मेदारी
पंचायत चुनाव को देखते हुए भागलपुर रेंज के तीनों जिलों में काफी संख्या में सिपाही और हवलदार को अस्थायी प्रोन्नति मिलेगी। प्रोन्नति मिलने पर वे चुनाव के दौरान पदाधिकारी की भूमिका में आ जायेंगे। बांका में पहले चरण में ही चुनाव है इसलिए वहां के 70 से ज्यादा सिपाही और हवलदार को चुनाव को लेकर अस्थायी प्रोन्नति दी गयी है। बांका एसपी की अनुशंसा पर डीआईजी ने सिपाहियों और हवलदार को तय समय के लिए प्रोन्नत कर दिया है।