उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में बुजुर्ग दंपति पर पेट्रोल डालकर आग लगाने की वारदात के बाद खलबली मची हुई है। इस मामले में इंस्पेक्टर मिर्जापुर और दो दरोगाओं पर भी गाज गिर गई। एसएसपी ने इंस्पेक्टर भानु प्रताप सिंह को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है।
मिर्जापुर क्षेत्र में काफी समय से स्मैक तस्करी चरम पर थी। इसके साथ ही क्षेत्र में अपराधिक वारदात भी तेजी से बढ़ रही थीं। कई बार एसएसपी ने इंस्पेक्टर मिर्जापुर भानु प्रताप सिंह को स्मैक तस्करी और अपराधिक वारदातों पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए थे। लेकिन, इसके बावजूद भी तस्करी और अपराधिक वारदातें लगातार बढ़ रही थी।
बुधवार को मात्र पांच रुपये के विवाद में बुजुर्ग दंपति को आग के हवाल कर दिया गया था। ग्रामीणों के मुताबिक स्मैक का नशा करने वाले युवकों ने ही इस वारदात को अंजाम दिया था। जिसके बाद एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लिया। एसएसपी डॉ. एस चनप्पा ने बताया कि इंस्पेक्टर मिर्जापुर भानु प्रताप सिंह और दरोगा शिव ध्यान सिंह और अरुण कुमार को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है।