मौसम विभाग की चेतवानी के बाद जिले में गत सोमवार रात को जमकर भारी बारिश हुई। जिसके चलते गंगोत्री हाईवे पर नेतला व यमुनोत्री हाईवे पालीगाड के पास भारी मलबा आने के कारण बंद हो गया। इससे गंगोत्री व यमुनोत्री धाम की यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को खासी परेशानी उठानी पड़ी। हालांकि पांच घंटे की मशक्कत के बाद दोनो हाईवे सुचारू हो गए थे।
प्रदेश में चारधाम यात्रा पर हाईकोर्ट की रोक हटने के बाद तीर्थ यात्रियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। दिन प्रतिदिन यात्रियों की संख्या में भी भारी इजाफा देखने को मिल रहा है। लेकिन बारिश यात्रियों की राह में मुस्किल में डाल रही है। मंगलवार को गंगोत्री व यमुनोत्री हाईवे पर भूस्खलन प्रभावित सक्रिय होने से यात्रियों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
गत रात्रि में हुई बारिश के कारण गंगोत्री हाईवे नेताला के पास यातायात के लिए बंद हो गया। नेताला में हाईवे पर भारी मात्रा में मलबा सड़क पर आ गया। जिससे हाईवे करीब पांच घटें तक बाधित रहा। मार्ग बंद होने की सूचना मिलते ही बीआरओ के मजदूर जेसीबी मशीन लेकर मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद हाईवे को यातायात के लिए बहाल किया।
इस बीच काफी संख्या में गंगोत्री धाम दर्शन के लिए जाने वाले यात्री हाईवे पर फंसे रहे। वहीं दूसरी ओर यमुनोत्री हाईवे पर पालीगाड के पास भी चटटानी बोल्डर आने से यमुनोत्री धाम की यात्रा घंटों ठप रही। एनएच बड़कोट ने हाईवे को लगभग 4 घंटे बाद आवाजाही के लिए खोला। पालीगाड के पास भूस्खलन नासूर बनता जा रहा है। यहां हल्की फुल्की बरसात में भी हाईवे पर यातायात ठप हो जाता है, जिस कारण यमुनोत्री धाम की यात्रा प्रभावित हो रही है।
संभलकर! मसूरी रोड पर भूस्खलन बना मुसीबत, साफ मौसम में गिर रहे पत्थर
मसूरी। देहरादून-मसूरी रोड पर ग्लोगी के पास भूस्खलन फिर मुसीबत बन गया है। पिछले कुछ दिन राहत के बाद मंगलवार को फिर मलबा गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। दिनभर में तीन दफा मलबा आने के कारण हाईवे बंद रहा। इस दौरान वाहनों की लंबी कतार लग गई। ग्लोगी के पास सुबह 11 बजे, फिर दोपहर बाद तीन बजे मलबा आने के कारण हाईवे एक-एक घंटे के लिए बंद रहा। शाम को साढ़े चार बजे भी अचानक बड़े-बड़े पत्थरों के साथ मलबा सड़क पर आ गया।
जेसीबी लगातार मलबा हटाया जा रहा है। साफ मौसम में भी पहाड़ी से मलबा आने के कारण मसूरी रोड पर यह जगह खतरे से खाली नहीं। मसूरी कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि पुलिस के जवान सड़क के दोनों तरफ तैनात किए गए हैं, जो यात्रियों को अलर्ट कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यात्रियों से सावधानी पूर्वक वाहन चलाने की अपील की जा रही है।
हिल बाईपास पर मलबा आया, सर्विस रोड पर भरा पानी
हरिद्वार। शहर में अलग-अलग इलाकों में बुधवार को दिनभर रुक-रुककर बारिश होने का सिलसिला लगा रहा। बारिश के कारण हिल बाईपास मार्ग पर पहाड़ से मलबा सड़क पर आ गया। जबकि हाईवे की सर्विस रोड पर भी जलभराव होने से वाहन सवारों को परेशानी उठानी पड़ी। बुधवार सुबह करीब 11 बजे अचानक आसमान में बादल छाने के बाद बरसात शुरू हो गई थी। ज्वालापुर, मध्य हरिद्वार और आसपास के इलाकों में बारिश हुई। कुछ देर तक बारिश बरसने के बाद थम गई। दोपहर में दो बजे फिर से तेज बरसात शुरू हो गई।
करीब 15 मिनट बाद फिर से रुक गई। इसके बाद दिनभर इसी तरह सिलसिला चलता रहा। वहीं बारिश के कारण देहरादून-दिल्ली हाईवे पर शंकराचार्य चौक के समीप सर्विस रोड पर जलभराव हो गया। जबकि हिल बाईपास मार्ग पर पहाड़ी का कुछ हिस्सा दरकने के कारण मलबा आ गया। बारिश से जहां शहर के कई इलाकों में भी हल्का जलभराव हुआ। वहीं मौसम भी सुहावना हो गया।