दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहब सिंह वर्मा के गांव मुंडका में जलजमाव की समस्या से कई माह से परेशान स्थानीय निवासी सोमवार सुबह मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास टीकरी बॉर्डर की ओर जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। इसकी वजह से दिल्ली-हरियाणा राष्ट्रीय राजमार्ग (रोहतक रोड) पर करीब 15 किलोमीटर लंबा जाम लग गया।
धरने और जाम के चलते राहगीरों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। सुबह अपने दफ्तरों के लिए निकले लोग जहां-तहां फंसे हुए हैं और प्रदर्शनकारी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से ठोस आश्वासन की मांग पर अड़े हुए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री वर्मा के भाई एवं पूर्व महापौर आजाद सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में गांव के लोग धरने पर बैठे हैं। इनमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हैं।
सड़क पर लगे भारी जाम को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने दोनों साइड के रोड बंद कर ट्रैफिक को डायवर्ट करना शुरू कर दिया है। इसके साथ ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ग्रामीणों से बातचीत कर मामले को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं।
स्थानीय निवासी रोशन लाल लाकड़ा ने बताया कि गांव ही नहीं, मुख्य मार्गों पर भी जल निकासी की व्यवस्था नहीं है। इस वजह से हल्की बारिश होने पर ही रोहतक राष्ट्रीय राजमार्ग पर पानी जमा होने से अक्सर जाम लग जाता है। दो-तीन किलोमीटर का सफर तय करने के लिए लोगों को दो से तीन घंटे लग जाते हैं।
उन्होंने बताया कि इस समस्या को लेकर पहले भी कई बार धरने- प्रदर्शन किए गए और संबंधित अधिकारियों ने ठोस कार्रवाई के आश्वासन दिए, लेकिन उन पर अब तक अमल नहीं किया गया, इस वजह से लोगों में खासी नाराजगी देखी गई है।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट कर बताया, ”मुंडका मेट्रो स्टेशन के नीचे प्रदर्शन के कारण दोनों साइड का ट्रैफिक बंद कर दिया गया हैI ट्रैफिक को नांगलोई पानी की टंकी से नजफगढ़ की तरफ व घेवरा मोड़ से कंझावला की तरफ मोड़ दिया गया हैI”