यूपी विधानसभा चुनाव से पहले यूपी की योगी सरकार ने अपने साढ़े चार साल का रविवार को रिपोर्ट कार्ड पेश किया। इसके बाद विपक्षी दल भाजपा सरकार पर हमलावर हो गए। ट्वीट के जरिए सभी ने एकाएक योगी सरकार पर निशाना साधा। मायावती ने भ्रष्टाचार और महंगाई का आरोप लगाया तो प्रियंका गांधी ने कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए। कांग्रेस महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने यूपी सरकार के 4.5 साल पूरे होने पर हमला बोलते हुए कहा है कि उप्र सरकार को चाहिए था कि 4.5 सालों पर जनता के सवालों का जवाब दे, लेकिन नहीं।
फिर झूठ, झूठ और सिर्फ झूठ बताया गया। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि उत्तर प्रदेश को भाजपा सरकार ने क्या बनाया? प्रदेश सरकार लाखों खाली पदों पर नौकरियां देने, लटकी भर्तियां करवाने, किसान को गन्ना, गेहूं, धान व आलू के सही दाम देने, बिजली के दाम कम करने, महंगाई रोकने में फेल रही। उन्होंने कहा कि प्रदेश कुपोषण, अपहरण, हत्या और महिला व दलितों के खिलाफ अपराध के मामले में नंबर एक पर है।
मायावती बोलीं, भाजपा सरकार के साढ़े चार साल के दावे जमीनी हकीकत से दूर
बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि यूपी सरकार के साढ़े चार साल पूरे होने पर कहा है कि सरकारी दावे जमीनी हकीकत से बहुत दूर है। उन्होंने रविवार को ट्वीट कर कहा कि यूपी भाजपा सरकार द्वारा ‘बदलाव के साढ़े चार वर्ष’ का विज्ञापन व दावे अधिकांश हवा-हवाई हैं। इनकी कथनी और करनी में अंतर होने के कारण खासकर यहां की बढ़ती गरीबी, बेरोजगारी व महंगाई आदि से जनता की बदहाली जग-जाहिर है।