राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में घमूडवाली थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक डेरे के गद्दीनशीन बाबा को अवैध पिस्तौल और जिंदा कारतूस रखने के आरोप में आज गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी पवन शर्मा ने बताया कि एक सूचना के आधार पर चक 1-ईईए के नजदीक गोरखनाथ डेरा के गद्दीनशीन बाबा श्रवण जाट (37) को आज दोपहर बाद काबू किया गया।
उसके कब्जे से 12 बोर का एक देसी पिस्तौल और पांच जीवित कारतूस बरामद हुए। हनुमानगढ़ जिले के हरिपुरा गांव निवासी श्रवण जाट पर आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि इस डेरे के पूर्व महंत का लगभग 1 वर्ष पहले देहांत हो गया था।
उसके बाद श्रवण जाट को उसका उत्तराधिकारी और इस डेरे का गद्दीनशीन महंत बनाया गया। पूछताछ करने पर श्रवण जाट ने बताया कि लगभग 6-7 महीने पहले हरियाणा से कुछ श्रद्धालु डेरे में आए थे। उन्हीं में से किसी से यह पिस्तौल और कारतूस लिए थे।