पश्चिम बंगाल की भवानीपुर सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल को नोटिस भेजा गया है। कोविड-19 से जुड़े अहम प्रोटोकॉल तोड़ने के संबंध में भेजे गये इस नोटिस के जरिए प्रियंका टिबरेवाल से जवाब मांगा गया है। दरअसल इस विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर ने भाजपा प्रत्याशी को यह नोटिस भेजा है। अधिकारी ने उनसे पूछा है कि क्यों ना उनकी आगे की संभावित रैलियों पर रोक लगा दी जाए? प्रियंका से आज शाम 5 बजे तक जवाब देने के लिए कहा गया है। प्रियंका टिबरेवाल पर चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने और कोविड प्रोटोकॉल को तोड़ने का आरोप है।
प्रियंका टिबरेवाल पर आरोप है कि उन्होंने नामांकन दाखिल करते समय कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया है। बता दें कि भवानीपुर विधानसभा सीट पर 30 सितंबर को वोट जांगे। वोटों की गिनती 3 अक्टूबर को होगी। इस उप-चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने नामांकन से पहले और बाद के जुलूस पर प्रतिबंध लगा दिए हैं। इसके अलावा चुनाव प्रचार के लिए भी सिर्फ 50 फीसदी लोगों की मौजूदगी की अनुमति दी गई है। इस सीट से प्रियंका टिबरेवाल के खिलाफ राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चुनावी मैदान में हैं।
प्रियंका टिबरेवाल ने 13 सितंबर को अपना नामांकन दाखिल किया था। इस दौरान लोगों की भारी-भीड़ वहां नजर आई थी और ढोल भी बजाए गए थे। इस हाई प्रोफाइल विधानसभा सीट पर अपने नामांकन से पहले प्रियंका ने पूजा-अर्चना भी की थी
बहरहाल इस अहम सीट पर मुकाबले को लेकर प्रियंका टिबरेवाल अपनी पूरी ताकत झोंक रही हैं। उन्होंने अपना चुनाव-प्रचार शुरू कर दिया है। बता दें कि विधानसभा चुनाव में ममता नंदीग्राम सीट से चुनाव लड़ी थीं, लेकिन उन्हें बीजेपी के शुभेंदु अधिकारी ने हरा दिया था। बंगाल का सीएम बने रहने के लिए ममता को भवानीपुर से चुनाव जीतना जरूरी है।