पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए राज्य में हाई अलर्ट का आदेश दिया है। बुधवार को मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री ने यह आदेश पिछले महीने एक आईईडी टिफिन बम से एक तेल टैंकर को उड़ाने की कोशिश में शामिल आईएसआई समर्थित आतंकवादी मॉड्यूल के चार और सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद जारी किया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को अमृतसर की पुलिस ने राज्य में आतंकी साजिश रच रहे 4 आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इसमें एक नाबालिग बताया जा रहा है। ये सभी भारत-पाकिस्तान सीमा से सटे गांव के ही रहने वाले हैं। हालांकि, आतंकी मॉड्यूल को लेकर आधिकारिक रूप से कोई बयान सामने नहीं आया है।
बता दें कि पिछले कुछ महीनों से पाकिस्तान लगातार पंजाब को अस्थिर करने में लगा हुआ है। पाकिस्तान आईएसआई की मदद से अक्सर सीमा पार हथियार और हेरोइन की खेप भिजवाने की फिराक में रहता है। इसके लिए पाकिस्तान ड्रोन की मदद लेता है। भारत ने कई बार पाकिस्तानी ड्रोन को मार भी गिराया है। इन आतंकियों कि गिरफ्तारी से पहले अगस्त महीने में अमृतसर के एक गांव के पास से टिफिन बम के साथ-साथ हथगोले भी बरामद किए गए थे।