सीबीआई ने रविवार को पश्चिम बंगाल के चुनाव बाद हिंसा मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया। इन सभी लोगों को कूच बिहार से गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी। पीड़ित हर्धन रॉय के परिवार ने बताया कि इनमें से एक उसे लेकर तीन मई को राजाघोड़ा नदी के तट पर गया था। एफआईर के मुताबिक यहां वह खून से लथपथ पाया गया था। बाद में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी।
खाना खाने के बाद समर्थकों पर हुआ था हमला
सीबीआई ने शनिवार को भी चार लोगों को गिरफ्तार किया था। इनका कनेक्शन चुनाव बाद हिंसा के दौरान तूफानगंज में हुई हत्या से बताया गया है। आरोप के मुताबिक चार मई को टीएमसी समर्थक साहीनूर अहमद और प्रोसेनजीत रात में खाना खा रहे थे। इसी दौरान चार भाजपा समर्थक भी वहां पहुंचे। डिनर के बाद साहीनूर और प्रोसेनजीत पर हमला हुआ, जिसमें उन्हें गंभीर चोटें आईं।
हाई कोर्ट के निर्देश पर हो रही है जांच
एफआईआर के मुताबिक पिटाई करने के बाद उन्हें खींचकर मक्के के खेत में ले जाया गया। यहां प्रोसेनजीत तो बच गया लेकिन साहीनूर की मौत हो गई। सीबीआई कलकत्ता हाई कोर्ट के निर्देश पर इन मामलों की जांच कर रही है। हाई कोर्ट ने जांच एजेंसी को पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हत्या और बलात्कार के मामलों की जांच के निर्देश दिए थे। कोर्ट ने यह निर्देश राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की रिपोर्ट के बाद दिए थे।