दिल्ली पुलिस ने कम से कम 300 बेरोजगार पुरुषों और महिलाओं को नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनसे कथित तौर पर ठगी करने वाले दक्षिणी दिल्ली में स्थित एक कॉल सेंटर का भंडाफोड़ करते हुए 13 लोगों को गिरफ्तार किया है।
अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि नेब सराय के देवली इलाके में यह कॉल सेंटर पिछले तीन महीने से चल रहा था। गिरफ्तार किए गए लोगों में कॉल सेंटर का मैनेजर और कुछ महिला कर्मचारी शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि आरोपियों ने जिन लोगों से ठगी की, उनकी जानकारियां नौकरी बताने वाले विभिन्न पोर्टल्स से हासिल की और नौकरी दिलाने वाली विभिन्न एजेंसियां होने का दावा करते हुए उनसे संपर्क किया। बाद में वे उनसे यह झूठा वादा करके पैसा लेते थे कि वे उन्हें नौकरी दिला देंगे।
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अतुल कुमार ठाकुर ने कहा कि हमें देवली रोड पर राजू पार्क में फर्जी कॉल सेंटर चलने की सूचना मिली और गुरुवार को वहां छापा मारा तथा नौकरी दिलाने का झांसा देकर लोगों को ठगने के सिलसिले में मैनेजर समेत 13 कर्मचारियों को गिरफ्तार किया।
लिस अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला कि आरोपी विभिन्न वेबसाइट से लिए गए नंबरों के जरिए पीड़ितों को फोन करके यह पुष्टि करते थे कि क्या उन्हें अब भी नौकरी की जरूरत है। इसके बाद वे उन्हें बैंकों, एयरलाइनों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और अन्य क्षेत्रों में विभिन्न फर्जी पदों के बारे में सूचित करते थे तथा उन्हें नौकरियां बताते थे।
उन्होंने कहा कि वे हर उम्मीदवार से 2,000 रुपये प्रोसेसिंग फीस मांगते थे। जब वे फीस देने को तैयार हो जाते तो उन्हें एसएमएस के जरिए बैंक की जानकारियां दे दी जाती और एक बार खाते में पैसा आने के बाद उनसे कभी बात नहीं की जाती थी।
पुलिस ने उनके पास से 19 मोबाइल फोन, 14 रजिस्टर और आवेदकों तथा उनके भुगतान की जानकारियों तथा वाली कॉपियां बरामद की हैं। मामले की तफ्तीश की जा रही है।