नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि डबल इंजन की सरकार में भी किसानों का भला नहीं हो रहा है। बिहार के किसान अनेक समस्याओं से जूझ रहे हैं।
तेजस्वी ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि एनडीए सरकार में एमएसपी तो कभी मिलता ही नहीं। अब कहीं बाढ़ की समस्या है तो कहीं खाद की भारी किल्लत है। कालाबाजारी चरम पर है। डबल इंजन सरकार कुंभकर्णी नींद में है। खाद बिक्री केंद्रों के बाहर किसान दिन-रात लाइन में लग खाद के लिए जगे रहते हैं।
लोकसभा चुनाव में 40 सीटों में से 39 सीट जीतने वाली डबल इंजन सरकार द्वारा किसानों को समय पर खाद भी उपलब्ध नहीं करा पाना नीतीश सरकार की घोर विफलता और निकम्मेपन का उदाहरण है।
असली भाग्यविधाता एनडीए के साथ, किसान महापंचायत फ्लॉप : सुशील मोदी
भाजपा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में विधानसभा चुनाव को सामने देखकर कांग्रेस,सपा,बसपा और रालोद जैसे जिन दलों के चेहरे सूख रहे हैं, वे टिकैत की किसान महापंचायत के कंधे पर बंदूक रखकर राजनीति कर रहे हैं। टिकैत के आंदोलन में असली किसान नहीं, केवल भाजपा-विरोधी दलों के जमीन से कटे कार्यकर्ता रह गए हैं। आरोप लगाया कि किसान महापंचायत फ्लॉप रही, इसलिए राहुल गांधी ने भ्रम फैलाने के लिए पुरानी फोटो डाल दी।