गाजियाबाद के गांव ढिढ़ार में रविवार को घर के बाहर खेल रहा चार साल का बच्चा तालाब में गिर गया। गोताखोरों ने पांच घंटे बाद तालाब से बच्चे का शव बाहर निकाला। बच्चे की मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हॉल है। ग्रामीणों की तालाब की तारबंदी कराने की मांग की है। गांव ढिढ़ार निवासी गजेन्द्र सिंह अपनी पत्नी ममता के अलावा एक पुत्र व दा पुत्रियों के साथ रहता है। वह मजदूरी करके परिवार का लालन पालन करता है।
रविवार दोपहर साढे तीन बजे के आसपास गजेन्द्र सिंह का चार वर्षीय पुत्र लवीश अपने घर के बाहर खेल रहा था। खेलते समय लवीश अचानक लापता हो गया। काफी तलाश करने के बाद भी जब बच्चा नहीं मिला तो परिजनों ने अपहरण की आशंका जताते हुए थाने में रिपोर्ट दर्ज कर करा दी। गजेन्द्र के मकान के पास तालाब में ग्रामीणों ने कई बार बच्चे की तलाश की गई लेकिन वह नहीं मिला। इसके बाद मुरादनगर गंगनहर से गोताखोर ले जाए गए।
गोताखोरों ने चार बार प्रयास करने के बाद साढे नौ बजे के आसपास बच्चे का शव तालाब से निकाल लिया। बच्चे का शव देखकर मां ममता बेहोश हो गई। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि तालाब के पास कई घर बने हुए है। ग्राम प्रधान व अधिकारियों से कई बार तालाब की बाउड्री या तारबंदी कराने की मांग की जा चुकी हे। यदि तालाब की तारबंदी होती तो शायद आज लवीश जिंदा होता।