वैशाली जिले के महुआ थाना पुलिस टीम पर हुए हमले के बाद गंभीर रुप से घायल पुलिसकर्मियों को रविवार की अहले सुबह में सदर अस्पताल लाया गया। खून से लथपथ पुलिसकर्मियों को देखकर स्वास्थ्य कर्मियों के भी होश उड़ गए। तत्काल इन सभी का इलाज शुरु किया, तभी सूचना पर सदर एसडीपीओ राघव दयाल भी सदर अस्पताल पहुंचे और अपनी देखरेख में पुलिसकर्मियों का इलाज कराया।
इन पुलिसकर्मियों से मिलने आम लोग भी सदर अस्पताल पहुंचे और इनका हाल जाना। मालूम हो कि महुआ थाना क्षेत्र में आरोपितों की गिरफ्तारी करने पहुंची पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया। तलवार, लाठी डंडे से हुए हमले में थानाध्यक्ष कृष्णानंद झा सहित कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। थानाध्यक्ष सहित कुछ पुलिस कर्मियों का इलाज तो महुआ अनुमंडल अस्पताल में किया गया, लेकिन गंभीर रुप से घायल पुलिसकर्मियों को तत्काल सदर अस्पताल भेजा गया। सुबह पुलिसकर्मियों को खून से लथपथ देखकर स्वास्थ्य कर्मियों के होश उड़ गए। पहले तो किसी को कुछ समझ नहीं आया, लेकिन स्वास्थ्यकर्मियों ने तत्काल अपने कर्तव्य का निर्वाह किया और घायल पुलिसकर्मियों का इलाज शुरू किया।
पुलिसकर्मियों की छाती व हाथों पर तलवार से हमला
कई पुलिसकर्मियों की छाती और हाथ पर तलवार से वार किया गया था। ऐसे में पुलिसकर्मियों की वर्दी को कैंची से काट कर शरीर से अलग किया गया। इनकी घावों से लगातार खून गिर रहा था। घटना की सूचना पर सदर एसडीपीओ राघव दयाल भी सदर अस्पताल पहुंच गए और इलाज अपनी देख रेख में कराया। महुआ एसडीपीओ पूनम केसरी भी सदर अस्पताल पहुंची और घायल पुलिसकर्मियों से मिली। अफरा-तफरी कम होने के बाद दिन में घायल पुलिसकर्मियों का हाल जानने आम लोग भी सदर अस्पताल पहुंचे। आम लोगों के सदर अस्पताल और महुआ में इलाजरत थानाध्यक्ष से मिलकर पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ाया। सदर अस्पताल पहुंचे मनीष शुक्ला ने बताया कि आम लोगों की संवेदना घायल पुलिसकर्मियों के प्रति है। आम लोगों के मिले संवेदना पर पुलिस कर्मियों का भी मनोबल बढ़ा।