नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ चल रहे 81 गांवों के किसानों का प्रदर्शन अभी समाप्त होता नजर नहीं आ रहा है। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर नोएडा विकास प्राधिकरण पर धरना देने जा रहे 29 किसानों के खिलाफ थाना सेक्टर-20 पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
थाना सेक्टर-20 के प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि सब-इंस्पेक्टर विनोद कुमार की रिपोर्ट पर 29 लोगों के खिलाफ थाना सेक्टर-20 में मुकदमा दर्ज हुआ है। उन्होंने बताया कि ये लोग विभिन्न मांगों को लेकर नोएडा विकास प्राधिकरण पर धरना देने जा रहे थे। उन्होंने बताया कि जिले में धारा 144 लागू है, इसलिए पुलिस ने इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर इन्हें हिरासत में ले लिया है।
किसान शुक्रवार को भी नोएडा प्राधिकरण पर धरना देने पहुंचे थे, जहां पहले से तैनात भारी पुलिस बल ने किसानों को हरौला गांव के पास घेर लिया तथा करीब सवा सौ किसानों व नेताओं को गिरफ्तार कर उन्हें पुलिस लाइन भेजा गया था।
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने बताया कि जनपद में कोविड-19 के चलते धारा 144 लागू है। उन्होंने बताया कि भारतीय किसान परिषद के बैनर तले शुक्रवार को भी सैकड़ों किसान नोएडा प्राधिकरण पर धरना देने के लिए आए। पुलिस ने उन्हें समझाने- बुझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने।
उन्होंने बताया कि धरने में महिलाएं व पुरुष भी शामिल थे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। इससे पूर्व बुधवार तथा गुरुवार को भी पुलिस ने सैकड़ों किसान नेताओं को गिरफ्तार किया था।
बता दें कि, किसान आबादी निस्तारण, मुआवजा और 10 प्रतिशत के हिसाब से भूखंड आवंटन समेत विभिन्न मांगों को लेकर किसान बुधवार से विरोध जता रहे हैं। भारतीय किसान परिषद के बैनर तले शुक्रवार को भी सैकड़ों किसान नोएडा प्राधिकरण पर धरना देने के लिए आए थे। अब धरना देने वालों में महिलाओं की संख्या बढ़ने लगी है। शुक्रवार को करीब 150 महिलाएं आई थीं। इसके चलते प्राधिकरण के आसपास महिला पुलिस की संख्या बढ़ा दी गई है।