स्वस्थ और मज़बूत बाल ख़ूबसूरती को और बढ़ा देते हैं। यदि आपके बाल रूखे और बेजान नज़र आते हैं, तो केले का इस्तेमाल करके उन्हें नई चमक दे सकते हैं।
बदलते मौसम का बालों पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। इसी कारण इन दिनों बालों का झड़ना, रूखा होना और चमक खो देना आम समस्याएं हैं। इन्हें दूर करने के लिए घरेलू उपचार आज़माकर देखें। ये उपाय केमिकल फ्री होने के साथ ही बालों को पोषण देने में कारगर हैं।
मसलन, बालों के लिए केला भी बहुत लाभदायक है। यह जड़ों को मॉइश्चराइज़ और गहराई से कंडीशन करता है तथा बालों में प्राकृतिक चमक लाता है। केला दोमुंहे बालों से छुटकारा भी दिलाता है। यह बालों को टूटने से रोकता है और उन्हें मुलायम बनाता है।
1. झड़ते हुए बालों के लिए
इस हेयर मास्क का रोज़ाना इस्तेमाल करने से बालों का झड़ना कुछ ही समय में रोका जा सकता है।
कैसे बनाएं…
– एक केले के गूदे को आधा कप दही के साथ मिला लें।
– अच्छी तरह से चिकना पेस्ट बन जाने पर इसे जड़ों और बालों में लगाएं।
– 15 से 20 मिनट के लिए इसे बालों में ऐसे ही लगा रहने दें। इसके बाद बालों को शैम्पू से धो लें।
2. बेजान बालों के लिए
बेजान बालों को इस हेयर मास्क से ठीक किया जा सकता है। इसमें मौजूद बादाम का तेल बालों को मज़बूती और प्राकृतिक चमक देने में मदद करता है जिससे बाल स्वस्थ और ख़ूबसूरत लगते हैं।
कैसे बनाएं…
– एक केले को मैश कर लें और फिर उसमें दो चम्मच बादाम का तेल मिलाएं।
– मिश्रण को अच्छी तरह से मिलाने के बाद इसे पूरे बालों में और जड़ों में लगा लें।
– अब बालों को 15 से 20 मिनट तक यह हेयर मास्क लगाकर छोड़ दें।
– फिर शैम्पू से धो लें।
3. रूखे बालों के लिए
केला और शहद बालों और त्वचा दोनों के लिए बहुत अच्छा है। शहद बालों को रूखा होने से रोकता है और उन्हें पोषण देता है, साथ ही जड़ों को गहराई से कंडीशन भी करता है। इससे बाल जड़ से लेकर छोर तक मुलायम और स्वस्थ बनते हैं।
कैसे बनाएं…
– तीन चम्मच शहद और एक केला लें।
– अब इन्हें अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
– फिर इस मास्क को जड़ों से लेकर बालों के आख़िरी छोर तक लगाएं। मिश्रण को 20 मिनट के लिए ऐसे ही लगाकर छोड़ दें। फिर बालों को सौम्य शैम्पू से धो लें।
4. संक्रमित बालों के लिए
कई बार बालों में रूसी या फिर जड़ों में इंफेक्शन हो जाता है। ऐसे में नीम की मदद से इसे दूर कर सकते हैं।
कैसे बनाएं…
– 2 केलों को मिक्सी में पीसकर उसका पेस्ट बना लें।
– इस पेस्ट में 2 चम्मच नीम पाउडर मिलाएं।
– इस मिश्रण को आधे घंटे के लिए बालों में लगाएं और उसके बाद इसे हल्के गुनगुने पानी से धो लें। यदि चिपचिहाट लगे तो सौम्य शैम्पू कर लें।