छपरा के दाउदपुर थाना क्षेत्र के धर्मपुरा गांव में पार्टी के दौरान एक शिक्षक की मौत हो गई और उसके साथ बैठ कर शराब पी रहे चार लोगों की तबीयत बिगड़ गई। इस घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया। शराब पीने के बाद बीमार चार लोग गोपनीय तौर पर अलग-अलग जगहों पर इलाज करा रहे हैं। उनके बारे में न तो गांव वाले और न ही पुलिस कुछ विशेष बताना चाह रही है।
इधर शराब पीने से मौत की घटना के बारे में पुलिस जांच की बात कह कर आधिकारिक पुष्टि से भी परहेज कर रही है। शिक्षक की मौत के बारे में गांव वाले स्वीकार जरूर कर रहे हैं लेकिन जहरीली शराब से मौत के सवाल को टाल रहे हैं। हालांकि इस मामले में सब की चुप्पी के बावजूद इस बात को लेकर जोरदार चर्चा है कि शिक्षक की मौत शराब पीने से ही हुई है।
घटना के बारे में आसपास के गांव वालों का कहना है करीब आधा दर्जन से अधिक लोग गांव में बुधवार की शाम एक शराब पार्टी कर रहे थे। पंचायत के एक पूर्व जनप्रतिनिधि द्वारा शराब की पार्टी दिये जाने की बात कही जा रही है। इस दौरान ही जहरीली शराब पीने से शिक्षक की मौत हो गयी और चार लोग बीमार पड़ गए। आनन-फानन में बीमार लोगों को इलाज के लिए छपरा भेजा गया जबकि वे लोग छपरा सदर अस्पताल में पहुंचे ही नहीं। मृत शिक्षक और अन्य साथियों के बारे में पुलिस छानबीन में जुट गई है। शराब कैसे पहुंची और पार्टी में कितने लोग थे, इन सारे बिंदु को पुलिस ने अपनी जांच में शामिल किया है।