गुरुवार को भाजपा ने गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा। कोरोना संक्रमित हो चुके भाजापा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया और राजेंद्र राठौड़ दोनों ही ट्विटर के माध्यम से राजस्थान सरकार पर जमकर हमले किए। पूनिया ने लिखा कि कोरोना त्रासदी से भयंकर आर्थिक बोझ में दबे आमजन, व्यापारी, किसान को बिजली का करंट देकर क्यों मार रहे हो जादूगर। त्रस्त जनता पूछ रही है आपकी सरकार से कब होगा न्याय।
वहीं, राजेंद्र राठौड़ ने ट्वीट किया कि विधानसभा चुनाव के दौरान ‘अब होगा न्याय’ का नारा देने वाली कांग्रेस आज 20 माह बाद भी हर मोर्चे पर विफल ही साबित हो रही है। अब कांग्रेस सरकार से त्रस्त प्रदेश का हर नागरिक चीख-चीख कर पूछ रहा है कि कब होगा न्याय ? प्रदेश के 33 में से 32 जिलों में टिड्डी दलों के हमले से किसानों की फसलें पूरी तरह चौपट हो गई। वहीं कांग्रेस सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी रही और रोकथाम हेतु कोई कदम नहीं उठाये। टिड्डी हमलों के आतंक का दंश झेलने वाला हर किसान आर्थिक सहायता को लेकर सरकार से पूछ रहा है कब होगा न्याय?