उत्तर प्रदेश के नोएडा के थाना सेक्टर-39 क्षेत्र में 22 अगस्त को हुए कथित दहेज हत्या के मामले में उस समय नया मोड़ आ गया, जब मामले की जांच कर रही पुलिस ने मरने वाली महिला के मोबाइल फोन की रिकॉर्डिंग के आधार पर आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में उसकी मां को ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
सहायक पुलिस आयुक्त अंकिता शर्मा ने बताया कि सलारपुर गांव में रहने वाली खुशबू की 22 अगस्त को संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई थी। उन्होंने बताया कि इस मामले में मृत महिला के मायके वालों ने उसके पति अवधेश सहित कई लोगों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था।
उन्होंने बताया कि मामले की जांच कर रही पुलिस ने खुशबू के फोन की कॉल डिटेल के आधार पर यह पाया कि मरने से पूर्व खुशबू की अपनी मां से अंतिम बार बात हुई थी।
उन्होंने बताया कि खुशबू के फोन में रिकॉर्डिंग मिली है, जिसके आधार पर यह पता चला है कि उसकी मां ने बातचीत के दौरान उसे आत्महत्या के लिए विवश किया। उन्होंने बताया कि फोन की रिकॉर्डिंग में स्पष्ट हो गया कि महिला ने अपनी बेटी को आत्महत्या के लिए उकसाया था। उन्होंने बताया कि रिकार्डिंग के आधार पर पुलिस ने उसकी मां गुड्डी देवी को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि उसे कोर्ट में पेश किया गया जहां से न्यायालय ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर में महिला का शव बरामद
ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र के कस्बा सूरजपुर में रहने वाली एक महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई और घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस को शक है कि महिला की जहर खाने से मौत हुई है और उसके परिजनों ने उसके पति पर हत्या का आरोप लगाया है।
पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) हरीश चंदर ने बताया कि मीना (30) नामक महिला का का शव सोमवार सुबह उसके घर में मिला है, उसका पति बंटी प्लंबर का काम करता है।
उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि महिला की मौत जहरीला पदार्थ खाने से हुई है। डीसीपी ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है।