मेरठ जिले के नौचंदी में संतोष हॉस्पिटल के पास वाॅर्ड 80 के पार्षद और एआईएमआईएम नेता जुबैर अंसारी के घर के बाहर ही गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। सुबह करीब 10.30 बजे बाइक सवार हमलावरों ने वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए। घायल को संतोष हॉस्पिटल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वारदात की छानबीन के लिए 4 थानों की पुलिस टीम और एसओजी के साथ अधिकारी मौके पर दौड़े।
एआईएमआईएम नेता जुबैर अंसारी ढबाईनगर में वार्ड 80 से पार्षद थे। इनका एक मकान हापुड़ रोड पर संतोष हॉस्पिटल के बराबर में भी है।शनिवार सुबह हुमायूं नगर निवासी अपने दोस्त सदाकत खान के साथ जुबेर अंसारी अपने संतोष हॉस्पिटल के पास वाले मकान पर आए हुए थे। करीब 10.30 बजे सदाकत खान और जुबैर अब्दुल्लापुर जाने के लिए घर से बाहर निकले थे। सदाकत स्कॉर्पियो बैक करके सड़क पर आ गए थे , जबकि जुबैर अंसारी मकान का गेट बंद कर रहे थे। इसी दौरान पल्सर बाइक सवार कुछ हमलावर आए और उन्होंने जुबैर को टारगेट कर अंधाधुंध गोलीबारी कर दी। जुबैर अंसारी को 5 गोलियां लगी और लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़े। गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और घायल को संतोष हॉस्पिटल ले जाया गया। डॉक्टर ने जुबैर को मृत घोषित कर दिया। पार्षद की हत्या की सूचना के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर दौड़े। प्रारंभिक छानबीन में प्रॉपर्टी विवाद में हत्या अंजाम देना सामने आ रहा है। वारदात के खुलासे के लिए 5 टीमों का गठन किया गया है।