रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी के बाद उनके सपोर्ट में उतरे ज्यादातर बॉलीवुड सेलेब्स कंगना रनोट के खिलाफ हुई बीएमसी की कार्रवाई पर चुप रहे। कंगना के ऑफिस पर बीएमसी का बुलडोजर चलता रहा, वे अकेली ही शिवसेना और महाराष्ट्र सरकार से लड़ती रहीं, लेकिन बॉलीवुड के दिग्गज चुप्पी साधकर बैठे रहे। यहां तक की फेमिनिज्म की बात करने वालों ने भी कोई रिएक्शन नहीं दिया। दैनिक भास्कर ने जब कंगना के साथ काम कर चुके लोगों से रिएक्शन मांगा तो उन्होंने कोई भी कमेंट करने से इनकार कर दिया।
सेलेब्स, जिनका सपोर्ट कंगना को मिला
कंगना को अनुपम खेर, प्रसून जोशी, डायरेक्टर अभिषेक डोगरा और फिल्ममेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री समेत कुछ गिने-चुने सेलेब्स का ही साथ मिला। दैनिक भास्कर से बातचीत में अभिषेक डोगरा ने कहा, “शिवसेना ने जो किया वह बहुत ही बचकाना काम है। यह पूरी तरह पॉलिटिक्स है। भारत की नागरिक होने के नाते कंगना को बोलने की पूरी आजादी है।”
अनुपम खेर ने कार्रवाई को गलत बताया
अनुपम ने अपने ट्वीट में लिखा है, “गलत, गलत, गलत। इसको बुलडोजर नहीं, बॉलीडोजर कहते है। किसी का घरोंदा इस बेरहमी से तोड़ना बिल्कुल गलत है। इसका सबसे बड़ा प्रभाव या प्रहार कंगना के घर पर नहीं, बल्कि मुंबई की जमीन और जमीर पर हुआ है। अफसोस, अफसोस, अफसोस है।”