मुजफ्फरपुर के बटलर रोड निवासी डॉ. अनामिका के साथ मारपीट व प्रताड़ित करने पर रविवार को काजी मोहम्मदपुर थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। इसमें उनके पति नगर थाना के पुरानी धर्मशाला स्थित पान मंडी गली निवासी शैलेश रंजन को आरोपित किया गया है। वह गिरफ्तारी के डर से फरार है। इस संबंध में डॉ. अनामिका के मामा अमित कुमार ने फर्द बयान कराया था।
महिला डॉक्टर का जूरनछपरा के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। हालत गंभीर बनी हुई है। वहां ब्रह्मपुरा थाने के पुलिस पदाधिकारी नरेंद्र कुमार के समक्ष अमित कुमार ने फर्द बयान कराया था। पुलिस के अनुसार, फर्द बयान में बताया गया है कि आरोपित शैलेश रंजन अनामिका की करोड़ों की संपत्ति पर नजर गड़ाए हुए है। पत्नी की हत्या कर हड़पना चाहता है। इसे लेकर डॉ. अनामिका पर लगातार जानलेवा हमला करता है। पुलिस के अनुसार, 19 अगस्त को भी कुर्सी से बांधकर पिटाई की थी। अधमरा कर छोड़ दिया था। 19 अगस्त को डॉ. अनामिका को अचेतावस्था में भर्ती कराया गया था। इस बारे में एसएसपी जयंतकांत ने बताया कि घटना की छानबीन तेजी से की जा रही है। आरोपित की गिरफ्तारी होगी।
पहले भी फर्श पर पटककर की थी पिटाई
डॉ. अनामिका के मामा ने पुलिस को बताया है कि 17 अगस्त को भी आरोपित शैलेश रंजन ने फर्श पर पटककर बेरहमी से पीटा था। इसकी सूचना पर वह एक परिचित के साथ पहुंचे थे। वहां डॉ. अनामिका को कराहते हुए पाया। वह फर्श पर पड़ी हुई थी। उन्होंने पुलिस को बताया कि आरोपित उसे लगातार जान से मारने की धमकी दे रहा था।
अस्पताल से डिस्चार्ज नहीं करने का आग्रह
केरल में रही रही डॉ. अनामिका की बहन अपर्णा ने जूरन छपरा स्थित निजी अस्पताल के प्रबंधन से फिलहाल किसी भी सूरत में डिस्चार्ज नहीं करने के लिए आग्रह किया है। अस्पताल प्रबंधन के साथ एसएसपी जयंतकांत को इस संबंध में पत्र लिखा है। इसमें कहा है कि आरोपित बार-बार डिस्चार्ज कराने का दबाव देगा। बेहतर इलाज कराने का भी हवाला देगा। वहीं, अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि मरीज स्वस्थ होने के बाद ही डिस्चार्ज हो सकता है। अभी स्थिति नाजुक बनी हुई है।
कोरोना काल में माता-पिता की हुई थी मौत
पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला कि डॉ. अनामिका की माता शोभना वर्मा व पिता अनंत कुमार वर्मा की मौत कोरोना काल में हो चुकी है। 17 साल पहले शैलेश रंजन के साथ शादी हुई थी। पुलिस की मानें तो शैलेश रंजन ससुराल की संपत्ति हड़पने के लिए पत्नी पर लगातार जानलेवा हमला और मारपीट कर रहा था।
बेटी ने पुलिस से लगायी सुरक्षा की गुहार
डॉ. अनामिका की बेटी दूसरे राज्य में रहकर पढ़ाई कर रही है। मां के साथ हुए बर्ताव से बहुत आहत है। उसने पुलिस से अपनी मां की सुरक्षा के लिए गुहार लगायी है। रिश्तेदारों से भी लगातार संपर्क में है। परिजनों ने उसे मुजफ्फरपुर आने से रोक दिया है। परिजनों के मुताबिक, उसकी जान पर भी खतरा है।
कोर्ट में चल रहा तलाक का केस पहले भी की गई थी शिकायत
पुलिस को अपर्णा ने बताया है कि डॉ. अनामिका और शैलेश रंजन के बीच तलाक को लेकर कोर्ट में केस लंबित है। पहले भी पुलिस से कई बार इसकी शिकायत कर चुके थे। पुलिस ने शैलेश को हिरासत में भी लिया था, लेकिन आगे से इस तरह की हरकत नहीं करने का वादा किया था। इसके बाद बॉन्ड बनाकर थाने से छोड़ा गया था। काजी मोहम्मदपुर थानेदार सत्येंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि पूर्व में मिले आवेदन को खोजा जा रहा है।
पांच साल पहले शहर में हुई थी बर्बरता, कुर्सी से बांधकर जलाई गई थी मनरेगा की जेई सरिता
करीब पांच साल पहले मनरेगा की जेई सरिता कुमारी की हत्या कुर्सी से बांधकर जिंदा जलाकर की गई थी। 24 अक्टूबर 2016 को अहियापुर स्थित बरजंग विहार कॉलोनी में आरोपित विजय कुमार के एस्बेस्टस के मकान में शव मिला था। इस संबंध में सीतामढ़ी निवासी उनके पति ने अहियापुर थाने में केस दर्ज कराया था। हालांकि, पुलिस अबतक इस हत्या में इस्तेमाल केमिकल का पता नहीं लगा सकी है। केस कोर्ट के अधीन है। जेई के साथ रहने वाले विजय कुमार को आरोपित किया गया था।