इंग्लैंड दौरे पर गई टीम इंडिया भले ही अच्छा प्रदर्शन कर रही हो लेकिन उसकी बल्लेबाजी चिंता का विषय बना हुई है। भारतीय बल्लेबाजी की रीढ़ कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे का फॉर्म भारत के लिए चिंता का सबब बना हुआ है। भारत के ये दोनों बल्लेबाज रन बनाने के लिए जूझते दिख रहे हैं। उनके इस खराब प्रदर्शन पर क्रिकेट जगत के दिग्गजों ने खुलकर अपनी राय रखी है। इसी लिस्ट में अब भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा का नाम भी शामिल हो गया है। आकाश ने कहा है कि भारत के लिए नंबर 3 और नंबर 5 की समस्या अभी भी बनी हुई है।
अपने यूट्यूब चैनल आकाशवाणी में इस पूर्व बल्लेबाज ने कहा, ‘भारत की नंबर 3 और नंबर 5 की समस्या अभी भी बनी हुई है, लेकिन बाकी खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन के कारण ये छिप गई थी। लेकिन ये फैक्ट है कि पुजारा थोड़े अनिश्चित और अस्थिर नजर आ रहे हैं और यही बात अजिंक्य रहाणे के लिए भी कही जा सकती है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘रहाणे पहली ही गेंद पर आउट हो गए। जिमी एंडरसन की ऑफ साइड के बाहर जाती गेंद को रहाणे ने खेला और स्लिप में कैच थमा बैठे। मैं उन दोनों में से एक को भरोसेमंद और एक को कंसिसटेंट कहता था। लेकिन अभी उनकी गाड़ी अटकी हुई है। मुझे पूरी उम्मीद है कि वे फिर से पटरी पर लौट आएंगे।’
भारत के ये दोनों बल्लेबाज इन दिनों खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। दोनों का बल्ला पूरी तरह से खामोश है, इसका खामियाजा भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी भुगतना पड़ा। पिछली 10 टेस्ट पारियों में पुजारा का सर्वाधिक स्कोर 21 रन है। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी के मैदान पर जनवरी 2019 में लगाया था। वहीं भारत के उपकप्तान रहाणे पिछली 15 टेस्ट पारियों में मात्र एक बार ही 50 के आंकड़े को छू सके हैं। रहाणे का आखिरी शतक दिसंबर 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न के मैदान पर आया था। इसके बाद से रहाणे रन के लिए जूझते नजर आए हैं।