Kia India अपनी पॉप्युलर MPV Carnival के नए वेरियंट को लॉन्च करने के लिए तैयार है। इस एमपीवी का नया वेरियंट मौजूदा प्रेस्टीज वेरियंट से ऊपर होगा। अभी की बात करें तो कंपनी भारत में इस एमपीवी को तीन वेरियंट- प्रीमियम, प्रेस्टीज और लीमोजिन में ऑफर करती है। नए वेरियंट का नाम लीमोजिन होगा और इस एमपीवी के टॉप-एंड वेरियंट (जो अभी लीमोजिन है) का नाम बदलकर लीमोजिन प्लस कर दिया जाएगा।
सेकंड रो में मिलेगी VIP सीट्स
इंटरनेट पर लीक हुई इस अपकमिंग एमपीवी के नए वेरियंट की तस्वीरों को देखकर ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि कंपनी इसे सितंबर में लॉन्च करने कर सकती है। प्रेस्टिज वेरियंट के ऊपर वाला वेरियंट होने के कारण इसमें सेकंड रो में VIP सीट्स, वायरस प्रोटेक्शन के साथ एयर प्योरिफायर, UVO कनेक्ट के साथ 8 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो ऐंटीग्लेयर मिरर और रियकर पैसेंजर के लिए डेडिकेटेड एंटरटेनमेंट स्क्रीन जैसे प्रीमियम फीचर मिलेंगे। इस लीमोजिन वेरियंट का सीटिंग लेआउट कैसा होगा इस बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
ग्राहकों को मिलेगा 2 लाख तक का बेनिफिट
रीबैज्ड लीमोजिन प्लस की बात करें तो इसमें कंपनी नए डिजाइन के अलॉय वील ऑफर करने वाली है। बुकिंग की मौजूदा रफ्तार को देखते हुए कहा जा सकता है 7-सीटर प्रेस्टीज और लीमोजिन वर्जन की डिमांड काफी हाई है और इनका वेटिंग पीरियड दो महीने तक का हो गया है। खास बात है कि कंपनी किआ कार्निवल बुक करने वाले ग्राहकों को 2 लाख रुपये तक के बेनिफिट भी दे रही है।
197bhp टॉर्क और 8-स्पीड ऑटोमैटिकक ट्रांसमिशन
किआ कार्निवल के इंजन स्पेसिफिकेशन्स की बात करें को इसमें आपको 2.2 लीटर का डीजल इंजन देखने को मिलेगा। यह इंजन 440Nm टॉर्क और 197bhp की पावर के साथ आता है। इस एमपीवी में कंपनी 8-स्पीड ऑटोमैटिकक ट्रांसमिशन ऑफर कर रही है।