शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश शाहजहांपुर जिले में एक महिला सिपाही के मोबाइल पर आपत्तिजनक फोटो भेजता था, महिला सिपाही ने उसे ऐसा करने से मना किया, लेकिन वह मान ही नहीं रहा था. आखिर महिला सिपाही ने पुलिसकर्मी की इस हरकत की शिकायत एसपी से कर दी. इसके बाद आरोपी सिपाही को निलंबित कर दिया गया है. Also Read – यूपी में भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त सीएम योगी, दो दिन में दो एसपी सस्पेंड किए
एसपी ने बताया कि महिला सिपाही ने अश्लील फोटो भी मोबाइल में दिखाएं. इसके बाद प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर सिपाही निसार हुसैन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. Also Read – सुप्रीम कोर्ट में पेश हुई रिपोर्ट, देश में 4442 नेता हैं अपराधी, नंबर वन यूपी, दूसरे नंबर पर बिहार
पुलिस अधीक्षक एस. आनंद ने बुधवार को बताया कि शहर कोतवाली में तैनात सिपाही निसार हुसैन थाना आरसी मिशन में तैनात महिला सिपाही के मोबाइल फोन पर अश्लील फोटो भेजता था. मना करने पर भी नहीं माना तो महिला सिपाही ने मामले की शिकायत की. Also Read – सीएम योगी का सख्त एक्शन, इन वजहों से प्रयागराज के SSP को किया सस्पेंड
एसपी ने बताया कि महिला सिपाही ने अश्लील फोटो भी मोबाइल में दिखाएं. इसके बाद प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर सिपाही निसार हुसैन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.
आनंद ने बताया कि महिला सिपाही प्रकरण की जांच पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर) प्रवीण कुमार को सौंपी गई है. जांच के बाद आरोपी सिपाही के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी.