Weekend Lockdown End In Uttar Pradesh: देश में जारी कोरोना संकट के बीच 1 सितंबर से अनलॉक 4.0 (Unlock 4.0) की शुरुआत हो गई है. कोरोना वायरस महमारी के प्रसार को कम करने के लिए बीते मार्च महीने में लॉकडाउन की घोषणा की गई थी. इसके बाद चरणबद्ध तरीके से Unlock के माध्यम से देश को एक बार फिर पटरी पर लाने की कवायद जारी है. इस बीच राज्य सरकार अपनी तरफ से लगाए गए लॉकडाउन को भी धीरे-धीरे खत्म कर रही है. योगी आदित्यनाथ सरकार ने उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन को पूरी तरह से खत्म करने का फैसला लिया है. यानी यूपी में अब रविवार को भी बाजार लगेंगे और दुकानें खुलेंगी.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने मंगलवार को कहा कि बाजारों की प्रदेशव्यापी साप्ताहिक बन्दी (UP Weekend Lockdown) अब रविवार के स्थान पर पूर्व निर्धारित व्यवस्था के अनुरूप होगी. इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि राजधानी के एसजीपीजीआई, केजीएमयू तथा डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान द्वारा एक हजार आईसीयू बिस्तर तैयार किए जाएं. एक सरकारी बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को लोक भवन में एक उच्चस्तरीय बैठक में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे
मुख्यमंत्री ने कहा कि कन्टेन्मेंट जोन्स को छोड़कर अन्य स्थानों पर सभी होटल व रेस्टोरेंट का संचालन कराया जाए. इस गतिविधि में संक्रमण से सुरक्षा के सभी मानकों का पालन सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने कोरोना वायरस संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ ही आर्थिक गतिविधियों को तेजी से बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि ‘दो गज की दूरी और मास्क है जरूरी’ के प्रति लोगों को विशेष रूप से जागरूक करते हुए आर्थिक गतिविधियां संचालित कराई जाएं