मोरिस गैराजेज (MG Motors) ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपने पहले एसयूवी Hector के साथ पहला कदम रखा था। बाजार में आते ही इस एसयूवी ने अपने सेग्मेंट में शानदार प्रदर्शन किया और लोगों ने इसे हाथो-हाथ लिया। लेकिन अब एमजी मोटर इंडिया ने हेक्टर के 14,000 यूनिट्स को वापस मंगवाया है।
एमजी मोटर इंडिया ने कहा कि वह डुअल-क्लच गियरबॉक्स (DCT) वाले बीएस 6 हेक्टर की लगभग 14,000 इकाइयों को रिकॉल किया है। बताया जा रहा है कि, कुछ नमूने हरियाणा के मानेसर में इंटरनेशनल सेंटर फॉर ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी (ICAT) में उत्पादन (सीओपी) परीक्षणों की अनुरूपता में विफल पाए गए हैं। CoP परीक्षणों से पता चला कि हाइड्रोकार्बन और एनओएक्स उत्सर्जन में कुछ खामियां है।
दरअसल, ICAT का कहना है कि सॉफ्टवेयर में एक समस्या है, जिसे सॉफ्टवेयर को री-फ्लैशिंग और अपडेट करके ठीक किया जा सकता है। इस समाधान को इंटरनेशनल सेंटर फॉर ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी द्वारा ही सत्यापित किया गया है। अब, एमजी आईसीएटी से समाधान के लिए औपचारिक मंजूरी की प्रतीक्षा कर रहा है और उसके बाद, कंपनी ग्राहकों को सूचित करने की प्रक्रिया शुरू करेगी। जिसके बाद कंपनी के डीलर्स ग्राहकों से संपर्क करेंगे।
एमजी मोटर इंडिया को उम्मीद है कि यदि सबकुछ ठीक रहा (कोरोना की स्थिति) तो आगामी दिसंबर 2021 तक सभी प्रभावित हेक्टर गाड़ियों के सॉफ्वेयर फ्लैशिंग प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा। बता दें कि, अब तक कंपनी ने Hector के 60,000 से अधिक यूनिट्स की बिक्री की है। हाल ही में कंपनी ने इसके फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च किया था, जिसमें कुछ जरूरी अपडेट्स के साथ बदलाव किए गए थें।
कंपनी ने नई MG Hector में 1.5 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन और 2.0 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन प्रयोग किया है। इसका पेट्रोल इंजन 141 bhp की पावर और 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं डीजल इंजन 168 bhp की पावर और 350 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन 6-स्पीड मैनुअल और डुअल क्लच ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ आता है। इसकी कीमत 13.49 लाख रुपये से लेकर 19.20 लाख रुपये के बीच है।
हाल ही में Gloster के लिए Savvy ट्रिम लॉन्च करने के बाद, एमजी मोटर अब अपनी Hector के शाइन वेरिएंट को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। नए ट्रिम का आधिकारिक लॉन्च और डेब्यू 12 अगस्त यानी कल होने वाला है। इस नए वेरिएंट को हाल ही में स्पॉट किया गया है, जिसकी तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। मौजूदा समय में हेक्टर कुल चार ट्रिम में बेची जाती है, इनमें शार्प, स्मार्ट, सुपर और स्टाइल शामिल हैं। बताया जा रहा है कि अब, नया शाइन ट्रिम सुपर और स्मार्ट ट्रिम के बीच का मॉडल होगा।