देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपने वाहनों के लिए नए लोगो (Logo) को जारी किया है। कंपनी सबसे पहले इस नए लोगो को अपनी XUV700 एसयूवी में इस्तेमाल करेगी। इसके बाद इसका प्रयोग अन्य वाहनों में भी किया जाएगा। ट्विन पीक्स (Twin Peaks) डिज़ाइन वाला ये लोगो काफी आकर्षक और एडवांस लग रहा है।
कंपनी का कहना है कि, “नया लोगो ब्रांड स्टेटमेंट ‘एक्सप्लोर द इम्पॉसिबल’ को रेखांकित करता है। ये नया लोगो नई चुनौतियों का सामना करने की महत्वाकांक्षा और क्षमता को दर्शाता है।” महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के ऑटोमोटिव डिवीजन के सीईओ विजय नाकरा ने कहा कि, “ये नया लोगो SUV को सजाने के अलावा, 2022 तक 823 शहरों में 1,300 बिक्री और सेवा टचप्वाइंट पर भी देखा जाएगा। यह न केवल एक नया लोगो है, बल्कि महिंद्रा में कायाकल्प की भावना का प्रतिनिधित्व करता है।”
Mahindra XUV700 को कंपनी 15 अगस्त को दुनिया के सामने पेश कर सकती है और इसे आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए 2 अक्टूबर को लॉन्च किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि ये एसयूवी अपने सेग्मेंट में सबसे पावरफुल होगी। इसे पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्प के साथ बाजार में उतारा जाएगा। इसके पेट्रोल वेरिएंट में 2.0 लीटर की क्षमता का Stallion फोर सिलिंडर युक्त टर्बोचार्ज इंजन किया जा सकता है। जो कि 200 hp की पावर जेनरेट करने में सक्षम है।
इस एसयूवी में नए डिजाइन के फ्रंट ग्रिल, नई LED डे-टाइम रनिंग लाइट्स के साथ शार्प हेडलैंप, मॉडिफाइड बंपर और टेल लैंप, फ्लश-टाइप डोर हैंडल आदि दिए जाएंगे। जहां तक इंटीरियर की बात है तो इसमें बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रडार-बेस्ड एसिस्टेटिव और सेफ़्टी टेक्नोलॉजी, विभिन्न ड्राइव मोड, ईपीबी, क्रूज़ कंट्रोल, इंजन स्टार्ट / स्टॉप, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, बॉटम स्टीयरिंग व्हील, लेदर सीट्स, मल्टीपल एयरबैग्स, वायरलेस चार्जिंग फैसिलिटी इत्यादि जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे।
इसके अलावा इस एसयूवी में कुछ ऐसे ख़ास फीचर्स को भी शामिल किया जा रहा है जो कि सेग्मेंट में आपको पहली बार देखने को मिलेंगे। ये एडवांस फीचर्स इस एसयूवी को अन्य मॉडलों के मुकाबले और भी बेहतर बनाते हैं। बाजार में आने के बाद ये एसयूवी मुख्य रूप से हेक्टर प्लस और हुंडई अल्कज़ार जैसे एसयूवी को टक्कर देगी।