उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद में अपराध की ताबड़तोड़ वारदातों के बाद पुलिस फिर बेबस नजर आने लगी है। सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र में दिल्ली पुलिस के सिपाही की हत्या कर दी गई। वारदात के कुछ ही देर बाद खेकड़ा में लूट की वारदात हुई। मेरठ रोड पर एक शिक्षक की गाड़ी में तोड़फोड़ कर हमला किया गया।
क्राइम कंट्रोल के दावे हवाई साबित हो रहे हैं। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय खोखर की हत्या के बाद से लखनऊ तक पुलिस की नाकामी की गूंज हुई।इसके बाद पुलिस ने सिर्फ छह दिन में दस मुठभेड़ तक कर दी थी, लेकिन इसके बावजूद बदमाश बेखौफ ताबड़तोड़ वारदात को अंजाम दे रहे हैं।
इस तरह हुई मुठभेड़
20 अगस्त : बड़ौत पुलिस ने बोहला पुलिस चौकी के पास पुलिस की शराब तस्कर पवन त्यागी के साथ मुठभेड़ हुई। पुलिस की गोली से पवन घायल हुआ।
21 अगस्त : सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र की तेड़ा नहर पटरी पर पुलिस पर फायरिंग कर रहे भाग रहे डौला के जहीर पुत्र वाहिद को पुलिस ने निशाना बनाया।
21 अगस्त : खेकड़ा के मुबारिकपुर रोड पर 25 हजार का इनामी मेहरूद्दीन उर्फ मेहराजू पुत्र इलियास लोहागढ़ गुलावठी पुलिस की गोली से घायल हुआ।
22 अगस्त : बड़ौत में पुलिस ने शराब तस्कर को पकड़ने का प्रयास किया। भागते हुए बड़ौत निवासी शुभम जैन पुलिस की गोली से घायल हुआ।
23 अगस्त : सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के सैड़भर रोड पर हिस्ट्रीशीटर शान मोहम्मद बसौद पुलिस की गोली से घायल हो गया।
23 अगस्त : बिनौली पुलिस ने मुठभेड़ के बाद धनौरा सिल्वरनगर निवासी उपेंद्र पुत्र कृष्णपाल व नीटू पुत्र कृष्णपाल को दबोचा गया।
24 अगस्त : भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय खोखर की हत्या के आरोपी संजीव खोखर और श्रवण खोखर मुठभेड़ में पकड़े गए।
24 अगस्त : छपरौली क्षेत्र में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में सागर बालियान और सागर गोस्वामी के पैर में गोली लगी। दोनों संजय खोखर की हत्या की वारदात में वांछित थे।
25 अगस्त : रमाला थाना क्षेत्र के बूढ़पुर मार्ग पर किरठल में हत्या कर फरार हुआ सोनू पंडित पुलिस की गोली का निशाना बना।
30 अगस्त : दोघट पुलिस ने प्रवीण राठी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया।
तीन सितंबर : बड़ौत में इदरीशपुर निवासी मोबीन मुठभेड़ में पुलिस ने