रोहतास जिले के तिलौथू थाना क्षेत्र के तिलौथू उत्तरपट्टी गांव में पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के चक्कर में अधेड़ व्यक्ति की छत से लिए गिरने से मौत हो गई। मृतक की पहचान मल्लू यादव (45 वर्ष) के रूप में हुई है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि तिलौथू पुलिस एक बालू लदे ट्रैक्टर को छुड़ाने के आरोप में मल्लू यादव को भी नामजद अभियुक्त बनाई थी। मल्लू को हिरासत में लेने के लिए पुलिस रविवार रात उसके घर पहुंची। छापेमारी के दौरान मल्लू की छत से गिर जाने के कारण मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि पुलिस घर में घुसकर मल्लू को पकड़कर टॉर्चर करने लगी तथा मारपीट भी की।
परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि मारपीट के क्रम में पुलिस ने धक्का दिया, जिससे छत से गिर जाने के कारण मल्लू की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद पुलिस मल्लू की लाश को वहीं छोड़ चलते बनी। सुबह होते ही परिजनों ने मल्लू के शव को डेहरी तिलौथू मुख्य मार्ग पर तिलौथू बाजार स्थित जगदेव चौक के समीप शव को रखकर सड़क जाम किया तथा आगजनी भी की।
परिजन पुलिस पर मल्लू यादव की हत्या करने का आरोप लगा रहे थे तथा पुलिस के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे। इस घटना के मद्देनजर आक्रोशित ग्रामीणों का मूड भांपते हुए पुलिस ने भी भारी संख्या में बल मंगा रखी थी। जगदेव चौक पुलिस छावनी में तब्दील हो गया था। वरीय अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के बीच वार्तालाप के बाद सड़क जाम को हटा दिया गया है।