राजस्थान में 15 साल के एक बच्चे के लिए ब्लूटूथ हेडफोन जानलेवा बन गया। राजधानी जयपुर में एक 15 वर्षीय लड़के की ब्लूटूथ हेडफोन डिवाइस में विस्फोट से मौत हो गई। हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि लड़के की मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई है।
जयपुर के चोमू क्षेत्र के उदयपुरिया गांव के रहने वाले राकेश नागर ब्लूटूथ ईयरफोन का इस्तेमाल कर किसी से फोन पर बात कर रहा था। ठीक इसी समय अचानक विस्फोट हुआ।
टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के अनुसार, राकेश को तुरंत सिद्धिविनायक अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। डॉ एलएन रुंडला ने कहा, “शायद यह देश में इस तरह का पहला मामला है। युवक की मौत संभवत: कार्डियक अरेस्ट से हुई है।”
आपको बता दें कि विस्फोट से युवक के दोनों कानों में चोट आई है।