कानपुर में ग्वालटोली के रतनधाम अपार्टमेंट में बुधवार देर रात रिटायर्ड शिक्षिका की संदिग्ध परिस्थितियों में अपार्टमेंट सातवीं मंजिल से नीचे गिर पड़ीं। गंभीर हालत में परिजन उन्हें पास के निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराए बिठूर घाट पर उनका अंतिम संस्कार कर दिया। वहीं,अपार्टमेंट के लोगों ने बताया कि वह बीमार चल रहीं थी और उन्होंने परेशान होकर आत्महत्या की है।
मैकराबर्टगंज स्थित रतन धाम अपार्टमेंट की सातवीं मंजिल पर रहने वाली शिक्षिका 4 साल पहले रिटायर हुई थीं। अपार्टमेंट के लोगों ने बताया कि काफी समय से उनकी तबीयत खराब चल रही थी और उनका इलाज भी चल रहा था। बुधवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में वह अपार्टमेंट की सातवीं मंजिल से नीचे आ गिरी। गार्ड की सूचना पर परिजन नीचे पहुंचे और उन्हें पास के निजी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
अस्पताल प्रशासन की सूचना पर ग्वालटोली थाना पुलिस भी पहुंची और परिजनों से पूछताछ की। जहां उन्होंने घटना को हादसा बताकर पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। ग्वालटोली इंस्पेक्टर कौशल किशोर दीक्षित ने बताया कि महिला के कूदने की जानकारी मिली थी, लेकिन परिजनों ने घटना को हादसा बताकर पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है।