उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के गुलरिहा क्षेत्र के शिवपुर सहबाजगंज स्थित मलिन बस्ती के रहने वाले विनोद कुमार की 21 वर्षीय बेटी प्रियंका की मौत के मामले में हत्या का आरोप लगाते हुए परिवार के लोगों ने एफआईआर दर्ज हुए बिना अन्तिम संस्कार करने से मना कर दिया। परिवार को सांत्वना देने पहुंचे नगर विधायक ने जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट पढ़ी और इसे हत्या बताया तब पुलिस ने पिता विनोद की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया।
वहीं रविवार की सुबह से ही छात्र नेताओं के साथ ही अन्य पार्टियों के नेताओं का प्रियंका के घर तांता लगा रहा। एहतियातन भारी संख्या में फोर्स भी तैनात रही। शाम तक एफआईआर की कॉपी मिलने के बाद घरवालों ने प्रियंका के शव का अन्तिम संस्कार किया।
इसके पूर्व शनिवार की रात परिवारीजनों व मोहल्लेवासियों ने पोस्टमार्टम में देरी होने पर मेडिकल कॉलेज में हंगामा किया। बाद आनन-फानन में देर रात प्रशासन द्वारा नियुक्त डॉक्टरों की टीम से पोस्टमार्टम कराया गया। इसके बाद से ही घरवालों ने हत्या का केस दर्ज करने की मांग शुरू कर दी। उधर, रविवार की सुबह ही किसी अनहोनी से निपटने के लिए शाहपुर, पिपराइच व गुलरिहा थाने की पुलिस के अलावा पीएसी बल की एक टुकड़ी मौजूद छात्रा के घर के इर्द-गिर्द मौजूद रही।
विधायक ने पढ़ी पीएम रिपोर्ट, जताई हत्या की आशंका, तब हुआ केस
नगर विधायक डॉ. आरएमडी अग्रवाल परिवार को ढांढस बंधाने छात्रा के घर पहुंचे। परिवारीजनों से बात की तो उन्होंने हत्या का आरोप लगाया। विधायक ने पढ़ने योग्य पोस्टमार्टम रिपोर्ट की कॉपी मंगवाई। परिजनों व मोहल्लेवासियों के सामने रिपोर्ट के मेडिकल टर्म को आम भाषा में लोगों समझाया। विधायक ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार छात्रा की मौत गला दबाने से हुई है जिसके बाद उसे दुपट्टे से बांधकर लटकाया गया है।
प्रशासन व विश्वविद्यालय के खिलाफ लगे नारे
विधायक द्वारा पोस्टमार्टम रिपोर्ट पढ़े जाने के बाद कुछ छात्र नेता व सपा से जुड़े नेता व कार्यकर्ताओं ने पुलिस व विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। अन्नू प्रसाद, अनिल दुबे व भास्कर आदि ने फेसबुक के माध्यम से लाइव होकर निष्पक्ष जांच व मुकदमा दर्ज करने की मांग की। इस दौरान मृतका के भाई ने भी सोशल मीडिया पर लोगों से सपोर्ट की अपील की।
इन बिंदुओं पर जताई हत्या की आशंका
– छात्रा के सिर के पीछे चोट के निशान
-छात्रा के हाथ की घड़ी गायब
-छात्रा के कपड़े धूल से लिपटे हुए थे
– छात्रा के बांह के कपड़े फटे हुए थे
– छात्रा के पैर का हिस्सा जमीन से सटा था
इन राजनीतिक दलों के लोग पहुंचे
नगर विधायक के अलावा स्थानीय पार्षद अनिल सिंह, हिंदू महासभा के दीपक भारती, शक्ति प्रसाद, कांग्रेस जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान, कांग्रेस नेता राणा राहुल सिंह, कांग्रेस नेता अनिल दुबे, व्यापारी स्वराज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवल किशोर नथानी, गोरखपुर विश्वविद्यालय की छात्रा अन्नू प्रसाद, अंबेडकरवादी युवजन सभा के भाष्कर, महिला संगठन की संगीता चौधरी, सपा से आफताब आलम सहित तमाम नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।