डीजीपी मुकुल गोयल ने आईजी पीएसी प्रयागराज बीआर मीना के खिलाफ आरोपों की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने एडीजी पीएसी अजय आनंद को मामले की जांच कर जल्द से जल्द अपनी रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है। यूपी पुलिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके शिकायतकर्ता को भी इसकी जानकारी दे दी गई है। शनिवार को गाजियाबाद निवासी एक व्यक्ति ने डीजीपी समेत कई प्रमुख लोगों को टैग करते हुए ताबड़तोड़ कई ट्वीट किए गए। इसमें आईजी पीएसी प्रयागराज के पद पर कार्यरत 1997 बैच के आईपीएस बीआर मीना पर देर रात्रि अपनी बेटी को फोन करके परेशान करने का आरोप लगाया गया था।
ट्वीट में अलग-अलग नंबरों से फोन करके बेटी को धमकी देने की बात भी कही गई थी। शनिवार को यह ट्वीट सामने आने के बाद विभाग में हड़कंप मच गया। सूत्रों के अनुसार सबसे पहले ट्वीट करने वाले व्यक्ति की तस्दीक कराई गई। शिकायतकर्ता की पहचान सही पाए जाने के बाद उसके आरोपों की गंभीरता पर विचार किया गया। आईजी स्तर के अधिकारी पर लगाए गए आरोपों को गंभीर श्रेणी का मानते हुए उसकी जांच कराने का फैसला किया गया। अब एडीजी पीएसी की जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई के बारे में फैसला किया जाएगा।