इंदौर से जयपुर नेशनल कॉम्पिटिशन खेलने जा रहे दो राइफल शूटर खिलाड़ियों की कार धार के पास फोरलेन पर बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में शूटर नमन पालीवाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि साथी शूटर युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। युवती को गंभीर हालत में इंदौर के एमवाय अस्पताल रैफर किया गया है।
बताया गया कि कार अनियंत्रित होकर रॉन्ग साइड जाकर दो-तीन बार पलटी खा गई थी। हादसे की सूचना पर डायल 100 मौके पर पहुंची और नमन के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए धार के जिला अस्पताल भेजा। वहीं, इंदौर से धार जिला अस्पताल पहुंचे युवती के रिश्तेदार दीपक नागर ने बताया कि कार में सवार युवक और युवती राइफल शूटर हैं। नमन पालीवाल के इंदौर के खजराना के रहने वाले थे।
हादसे की सूचना के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुख जताया। उन्होंने कहा कि इंदौर के नेशनल शूटर नमन पालीवाल की सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने का दुःखद समाचार मिला है। मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों के साथ हैं।