फोर्ड इंडिया ने हाल ही में बाजार में अपनी हैचबैक कार Figo को नए ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ लॉन्च किया था। अब कंपनी अपनी सबकॉम्पैक्ट सेडान कार Aspire को नए ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने पिछले साल इन दोनों कारों के ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ पेश करना बंद कर दिया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी अब फोर्ड एस्पायर के पेट्रोल इंजन वेरिएंट को नए 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ पेश कर सकती है। इसमें भी उसी 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो कि फोर्ड फिगो में देखने को मिलता था। ये इंजन 95 BHP की पावर और 119 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। फिगो ऑटोमेटिक को कंपनी ने दो ट्रिम में पेश किया था, जिसमें टाइटेनियम और टाइटेनियम प्लस शामिल है।
बता दें कि, Ford का दावा है कि फिगो ऑटोमेटिक कार 16 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देती है। ऐसा माना जा रहा है कि एस्पायर सेडान कार भी इतना ही माइलेज देगी। नया 6 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स स्पोर्ट मोड के साथ आता है, जो कि ज्यादा फास्ट गियर शिफ्टिंग के साथ ही बेहतर रिस्पांस देता है। वहीं सेलेक्ट शिफ्ट फंक्शन की मदद से चालक गियर को मैनुअली बदल सकता है।
मौजूदा समय में फोर्ड एस्पायर के टाइटेनियम वेरिएंट की शुरुआती कीमत 7.27 लाख रुपये है जो कि टॉप टाइटेनियम प्लस वेरिएंट के साथ 7.62 लाख रुपये तक जाती है। कंपनी इसके डीजल वेरिएंट को मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ही पेश करेगी। हालांकि लॉन्च से पहले इसकी कीमत के बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है, लेकिन माना जा रहा है कि ये तकरीबन 1 लाख रुपये तक महंगा हो सकता है।