हरियाणा के हिसार जिले के अग्रोहा खंड में एक शख्स का अपहरण करके 50 लाख की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। सीसवाल निवासी महेंद्र का अपहरण हुआ है। मामले की गम्भीरता को देखते हुए डीएसपी लेवल की जांच टीमें तफ्तीश में जुट गई हैं।
पुलिस को दी शिकायत में लांधड़ी वासी सुरेंद्र ने बताया कि महेंद्र उसका बहनोई है और उनके यहां घर जमाई रहता है। वह किसी काम से हिसार गया था, लेकिन वापस नहीं लौटा। देर शाम उसके मोबाइल से फोन आया, जिससे महेंद्र नहीं कोई और बोल रहा था।
फोन करने वाले ने कहा कि हमने महेंद्र का अपहरण कर लिया है। जिंदा चाहिए तो 50 लाख रुपए दे दो। महेंद्र खेती बाड़ी के काम से जुड़ा हुआ है और उसका पैसे का लेनदेन रहता है। इसलिए शक है कि किसी ने रंजिश के चलते उसका अपहरण किया है।
	    	
                                
                                
                                





