बॉलीवुड के खिलाड़ी नंबर वन अक्षय कुमार आज अपना 53वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर एक्टर के चाहने वालों ने बधाई देते हुए उनके लिए ट्विटर पर हैप्पी बर्थडे अक्षय कुमार हैशटैग ट्रेंड करवा दिया है। एक्टर जल्द ही फिल्म बेल बॉटम में नजर आने वाले हैं। ऐसे में इस खास मौके पर मेकर्स ने एक्टर को तोहफा देते हुए बेल बॉटम फिल्म का पहला लुक जारी कर दिया है। सामने आए पोस्टर में अक्की एक रॉ एजेंट के किरदार में नजर आ रहे हैं।
अक्षय कुमार के साथ फिल्म बेल बॉटम मे वाणी कपूर, लारा दत्त भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। ये फिल्म रॉ के कुछ दमदार एजेंट पर बनी है जिसमें अक्षय कुमार 212 होस्टेजेस को हाइजैक से बचाने वाले एजेंट के किरदार में हैं। अब अक्षय के जन्मदिन पर फिल्म के बैनर पूजा एंटरटेनमेंट ने इसका पहला लुक जारी किया है। इंस्टाग्राम पर सामने आए पोस्टर के साथ लिखा गया है, ब’र्थडे स्पेशल। पेश है अक्षय कुमार का शिष्ट रेट्रो लुक’। पोस्टर में एक्टर एक प्लेन के सामने एविएटर ग्लासेज लगाए साइड पोज देते नजर आ रहे हैं।