अलीगढ़ शहर के जीवन गढ़ मोहल्ले में गंदे पानी की सप्लाई से 100 से अधिक बच्चे जहां बीमार पड़ गए वहीं एक की मौत हो गई। उल्टी और दस्त से पीड़ित दर्जन भर से अधिक बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहीं कुछ बच्चों का घरों पर भी उपचार चल रहा है।
पिछले 2 से 3 दिनों से चली आ रही इस समस्या को लेकर जनप्रतिनिधियों ने नगर निगम और स्वास्थ विभाग को अवगत कराया मगर विभागों द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई। इससे नाराज जीवन लड़के लोग सपा नेता अज्जू इसहाक के नेतृत्व में क्वार्सी बाईपास को जाम कर दिया। सभी ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की और इसके बाद सड़क पर बैठकर धरना शुरु दिया। सड़क पर धरने के कारण दो तरफ जाम लग गया और घटना की सूचना मिलने पर वारसी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच गई। काफी देर की मशक्कत के बाद पुलिस ने लोगों को समझा कर रास्ता खुलवाया। वही पीड़ित लोगों ने बताया कि लगातार गंदे पानी की सप्लाई हो रही है और इसके कारण अब तक मिलाकर के 100 से ज्यादा बच्चे बीमार होकर अस्पताल पहुंच चुके हैं। इस बारे में लगातार नगर निगम को शिकायत की जा रही है मगर कोई भी सुनवाई नहीं हो रही।