राजधानी दिल्ली में 15 अगस्त के पहले और मानसून सत्र के बीच ड्रोन से हमले की साजिश रची गई है। सुरक्षा एजेंसियों ने इसे लेकर अलर्ट जारी किया है। खुफिया अलर्ट के मुताबिक आतंकी ‘ड्रोन जेहाद’ कर दिल्ली में बड़ी आतंकी साजिश को अंजाम देने की फिराक में जुटे हैं। खुफिया सूचना के मुताबिक 15 अगस्त से पहले दिल्ली को दहलाने की नापाक साजिश रच रहे हैं। खासतौर से 5 अगस्त के दिन ज्यादा खतरा बताया गया है। दरअसल सुरक्षा एजेंसियों ने दिल्ली पुलिस को आगाह किया है कि 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटी थी, ऐसे में इस दिन ही आतंकी वारदात को अंजाम देने की साजिश में जुटे हैं। लाल किला भी दस दिन पहले ही 15 अगस्त तक के लिए बंद कर दिया गया है।
अलर्ट पर हैं सुरक्षा एजेंसियां:–
खुफिया अलर्ट के बाद दिल्ली पुलिस सहित तमाम सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया है। खासकर 15 अगस्त के मद्देनजर लाल किले की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सेंट्रल एजेंसियों और दिल्ली पुलिस के अधिकारियों की कई अहम बैठक हुई है। ड्रोन हमले के खतरे से निपटने के लिए पहली बार विशेष ट्रेनिंग भी दिल्ली पुलिस और दूसरी फोर्स को दी गई है। इसमें ‘सॉफ्ट किल’ व ‘हार्ड किल’ ट्रेनिंग शामिल है। इस ट्रेनिंग में बताया गया है कि अगर कोई संदिग्ध ड्रोन दिल्ली या उसकी सीमा पर नजर आएगा तो उसे जाम करना है या फिर उसे उड़ा देना है।
ड्रोन कंट्रोल रूम भी बनाया
वहीं ड्रोन जिहाद के खतरे के मद्देनजर नजर इंडियन एयर फोर्स हेडक्वार्टर में एक विशेष ड्रोन कंट्रोल रूम भी बनाया गया है, जहां पुलिस फोर्स या कोई दूसरी एजेंसी सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर भी अगर लाइसेंसी ड्रोन उड़ाएगी तो उसे भी इंडियन एयर फोर्स हेडक्वार्टर के इस कंट्रोल रूम से उसकी मौनिटरिंग होगी और उसे इस बारे में सूचित भी करना होगा।
लालकिला भी 15 तक बंद, 4 एन्टी ड्रोन सिस्टम
इस बार 4 एन्टी ड्रोन सिस्टम भी लाल किले पर लगाए जा रहे हैं। लाल किले की सुरक्षा और देश के गणमान्य अतिथियों की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर 330 विशेष और अत्याधुनिक हाई रिजोलुशन कैमरे भी लाल किला के अंदर-बाहर लगाए जा रहे हैं। लालकिला में 15 अगस्त को आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह के चलते लालकिला पर्यटकों के लिए बंद रहेगा। जिसको लेकर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) विभाग ने आदेश जारी किया है। इस आदेश के अनुसार लालकिला में बुधवार से 15 अगस्त तक प्रवेश पर रोक रहेगी।
एएसआई के एक अधिकारी ने बताया कि इस बार सुरक्षा कारणों के चलते लालकिला को पहले ही बंद कर दिया है। अमूमन पहले एक अगस्त के आसपास लालकिला को बंद करते थे। वहीं मानसून सत्र में किसानों के संसद घेराव का आह्ववान भी लालकिला के समय से पहले बंद होने का एक कारण माना जा रहा है। क्योंकि इस वर्ष 26 जनवरी के मौके पर लालकिला में हिंसा देखने को मिली थी। प्रदर्शनकारी लालकिला के अंदर घुस गए थे। जिसके चलते काफी नुकसान पहुंचा था।
उधर, एएसआई अधिकारी के अनुसार पुलिस ने एएसआई को 15 जुलाई से पर्यटकों के लिए लालकिला बंद करने को लेकर निर्देश दिए थे। जिसमें स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों और सुरक्षा कारणों का हवाला दिया गया था। जिसके बाद अब 21 जुलाई से लेकर 15 अगस्त तक लालकिला को बंद रखने का आदेश जारी किया है। बता दें कि लालकिला में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। सुरक्षा एजेंसियों ने मोर्चा संभाल लिया है। कोरोना काल में पिछले वर्ष जिस प्रकार से समारोह का आयोजन हुआ था। कुछ ऐसी ही तैयारियां समारोह को लेकर इस बार भी है।